इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने से 127 लोगों की मौत, 200 लोग घायल

नया लुक ब्यूरो


इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान शनिवार रात भगदड़ मचने से 127 लोगों की मौत हो गई है और करीब 200 लोग घायल हुए हैं। घटना शनिवार की रात पूर्वी जावा के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इंडोनेशियाई की BRI  लीग-एक में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। पर्सबाया की टीम हार गई। मैच हारने वाली टीम के समर्थक मैदान में घुस गए।

इन्हें रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने बताया कि घटना में 127 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से दो पुलिस अधिकारी हैं। स्टेडियम के अंदर मौके पर ही 34 लोगों की मौत हो गई और बाकी की अस्पताल में हुई है। सोशल मीडिया पर पोस्य किये गये वीडियो में देखा जा सकता है। कि जब भीड़ मैदान से भागने का प्रयास कर रही थी।

तो पुलिस को लोगों को लात-घूंसों से पीट रही थी। आंसू गैस से पूरे स्टेडियम का महौल और मुश्किल भरा हो गया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो की पुष्यी नहीं की जा सकी है। इंडोनेशिया का फुटबॉल संघ पुलिस के साथ घटना की जांच कर रहा है। लीग को एक सप्ताह के लिए निलंबित करने का फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो स्टेडियम के अंदर घायस हुए लोगों में लगभग एक चौथाई की मौत हो मौके पर हो गई जबकि अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। एक अपुष्ट वीडियो में काफी नुकसान के साथ-साथ स्टेडियम में शवों की कतार दिखाई दे रही है।

Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More
International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More