नेपाल: दूसरे आम चुनाव के लिए बजा बिगुल

आचार संहिता लागू, मतदान 20 नवंबर को

राजेश जायसवाल

नौतनवां। नेपाल में केंद्र और प्रदेशों के चुनाव का बिगुल बज गया है। नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद यह दूसरा आम चुनाव है। इसके पहले वर्ष 2008 से कई बार संविधान सभा के चुनाव होते रहे जिसका मकसद सामान्य सत्ता संचालन और लोकतांत्रिक संविधान का निर्माण था। लंबे संघर्ष के बाद जब नेपाल में सात प्रदेशों का गठन हुआ और नया संविधान लागू हुआ तो पहला आम चुनाव 2017 में हुआ था और केपी शर्मा ओली पहले लोकतांत्रिक सरकार के पीएम बने थे। वे अपना कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए,बीच में ही सहयोगी दल माओवादी केंद्र से मतभेद के चलते ओली को पद से हटना पड़ा था। नया गठबंधन बना और नेपाली कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी। यानी पहले लोकतांत्रिक सरकार में देश को दो दो प्रधानमंत्री देखना पड़ा। जिसका कार्यकाल अब पूरा हुआ। दूसरे आम चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है।

नेपाल राष्ट्र के सभी 77 जिलों में  केंद्रीय व प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के लिए  मतदान 20 नवंबर को होने हैं । रूपनदेही के प्रमुख जिलाधिकारी भरत मणि पांडे ने बताया कि चुनाव के 72 घंटे पूर्व भारत नेपाल की सीमा सील कर दी जाएगी। रूपनदेही जिला में केंद्रीय प्रतिनिधि के 5 व प्रदेश प्रतिनिधि सभा के 10 सीटें हैं। जिले में कुल 6 लाख 35 हजार मतदाता हैं जो 208 मतदान केंद्र के 702 बूथों पर मतदान करेंगे। प्रमुख जिला अधिकारी ने यह भी बताया कि सीमावर्ती जिला व खुली सीमा होने के कारण यहां चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए अतरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। संवेदन शील बूथों के चिन्हीकरण का कार्य दशहरा पर्व के बाद शुरू किया जाएगा। जल्द ही चुनाव के मद्देनजर महराजगंज जिला प्रशासन के साथ एक समन्वय बैठक की जाएगी।

दोनों देश के मतदाता बने लोगों के घुसपैठ पर नज़र

ऐसे तमाम मतदाता हैं  जो भारत व नेपाल दोनों देशों में मतदान करते हैं। उनकी घुसपैठ रोकने के लिए सीमा 72 घंटे सील की जाएगी। प्रमुख जिला अधिकारी ने बताया सरहद के पगडंडियों पर विशेष निगरानी होगी। सीमा सील के दौरान किन लोगों को सीमा पार करने की अनुमति होगी। उसके दिशा निर्देश अभी गृह मंत्रालय से नहीं आए हैं।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More