GONDA SP की बड़ी कार्रवाई- नामी गैंगेस्टरों से क़रीब 78 लाख की वसूली

शराब माफ़िया पर 65 तो गैंगेस्टर पर 13 लाख 73 हज़ार की कुर्की

दिनों-दिन अपराधियों पर नकेल कस रहे गोंडा के तेज़तर्रार पुलिस अधीक्षक

कुलदीप मिश्रा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वजीर-ए-आला योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप गोंडा के पुलिस अधीक्षक ज़िले के अपराधियों, गैंगेस्टरों, माफ़िया और आपराधिक प्रवृत्ति के जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। सितम्बर माह के आख़िरी सप्ताह यानी गुरुवार को ज़िले के दो गैंगेस्टरों के क़रीब 78 लाख रुपये की कुर्की की। मिली जानकारी के मुताबिक़ यह कार्रवाई एसपी ने थाना मनकापुर के दो माफ़िया पर की।

अपराध से अर्जित 13 लाख 73 हजार की सम्पत्ति कुर्क

पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने ऑपरेशन गैंगेस्टर के तहत गैंगस्टरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी को भी निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी मनकापुर के पर्यवेक्षण में थाना को मनकापुर पुलिस ने गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम-राम प्रकाश वर्मा पुत्र अनन्तराम निवासी ग्राम मलारी थाना को० देहात जनपद गोंडा थाना धानेपुर पर कुर्की की कार्रवाई हुई।

बताते चलें कि जिला मजिस्ट्रेट गोंडा ने राम प्रकाश वर्मा के विरुद्ध धारा-14(1) के तहत संपत्ति कुर्की आदेश पारित किया गया था। इसी आदेश के अनुपालन में आज गुरुवार को सीओ मनकापुर व प्रभारी निरीक्षक मनकापुर व तहसीलदार गोण्डा के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर राम प्रकाश वर्मा की अपराध से अर्जित ग्राम सभा मलारी में स्थित भूमि कीमती 13 लाख 73 हजार की सम्पत्ति कुर्क की गई।

अपराध से अर्जित 65 लाख की सम्पत्ति कुर्क

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने दूसरे प्रकरण में क्षेत्राधिकारी मनकापुर के निर्देशन में थाना मनकापुर पुलिस के पास गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम- संजय जायसवाल पुत्र पलझन निवासी ददुआ बाजार मकार्थीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा पंजीकृत था। इसी परिपेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट गोंडा ने संजय जायसवाल के ख़िलाफ़ धारा-14(1) के तहत संपत्ति कुर्की आदेश पारित किया गया था। जिसके चलते गुरुवार 29 सितम्बर को CO मनकापुर व SHO मनकापुर व तहसीलदार गोण्डा के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर संजय जायसवाल की अपराध से अर्जित ग्राम सभा इमिलिया गुरुदयाल में स्थित दो मंजिला मकान कीमती 65 लाख की सम्पत्ति कुर्क की गई।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More