पितृपक्ष में मातृ नवमी के दिन करें दिवगंत माताओं का श्राद्ध

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता


दिवंगत माताओं के लिए पितृपक्ष के मातृ नवमी के दिन श्राद्धकर्म किया जाता है। पितृपक्ष के दिनों में मृत पूर्वजों का श्राद्ध व पिंडदान किया जाता है, लेकिन पितृपक्ष में मातृ नवमी के दिन दिवंगत माताओं का श्राद्ध किया जाता है।  अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मातृ नवमी कहा जाता है। मातृ नवमी के दिन उनका श्राद्ध होता है, जिनकी मृत्यु सुहागिन के रूप में हुई हो। पुत्र के साथ पुत्रवधू भी अपनी मृतक सास या माता का तर्पण करती है।

हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व होता है। पितृपक्ष या श्राद्धपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध किए जाते हैं। इससे पितृदोष से मुक्ति मिलती है और पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि या अश्विन मास के कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर अश्विन अमावस्या तक पूरे सोलह दिन का समय पितृपक्ष कहलाता है। पितृपक्ष में तिथियों के अनुसार मृत पूर्वजों का श्राद्धकर्म किया जाता है, लेकिन मातृ नवमी के दिन दिवंगत माताओं, दिवंगत सुहागिन स्त्रियों और मृत अज्ञात महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है।

 

पितृपक्ष की मातृ नवमी तिथि

  • अश्विन मास नवमी तिथि का प्रारंभ- रविवार 18 सितंबर शाम 04:30 से।
  • अश्विन मास नवमी तिथि का समापन- सोमवार 19 सितंबर शाम 06:30 तक।
  • उदयातिथि के अनुसार मातृ नवमी 19 सितंबर को पड़ रही है और इसी दिन दिवंगत माताओं का श्राद्धकर्म किया जाएगा।

मातृ नवमी का महत्व

अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मातृ नवमी कहा जाता है। इस दिन मुख्य रूप में ऐसी माताओं या परिवार की ऐसी स्त्रियों का श्राद्ध किया जाता है, जिसकी मृत्यु सुहागिन के रूप में हुई हो। मातृ नवमी के दिन दिवंगत मां और सास के लिए श्राद्धकर्म किए जाते हैं। पुत्र के साथ पुत्रवधू यानी बहू भी अपनी मृतक सास या माता का तर्पण करती है।

मातृ नवमी की श्राद्ध विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सफेद रंग के साफ कपड़े पहनें। फिर घर के दक्षिण दिशा की ओर एक चौकी रखें। चौकी पर सफेद रंग का कपड़ा  बिछाएं। चौकी में मृत परिजन की तस्वीर रखें और फूल-माला चढ़ाएं और काले तिल का दीप जलाएं। तस्वीर पर तुलसी दल और गंगा जल अर्पित करें। इस दिन गरुड़ पुराण, गजेंद्र मोक्ष या फिर भागवत गीता का पाठ जरूर करें। इस दिन बनाए गए सादे भोजन को सबसे पहले जिन पितरों का श्राद्ध किया जा रहा है उनके नाम से भोजन निकालकर दक्षिण दिशा में रख दें। साथ ही गाय, कौवा, चिड़िया, चींटी और ब्राह्मण आदि के लिए भी भोजन निकाले। इसके बाद मृत परिजनों के नाम से दान जरूर करें।


ज्योतिषी और हस्तरेखाविद/ सम्पर्क करने के लिए मो. 9611312076 पर कॉल करें


 

Religion

JYOTISH: ये 12 नायाब रत्‍न दूर कर सकते हैं 12 प्रकार की बीमारियां

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद रत्‍नों को प्रकृति का हमें दिया गया अनमोल और बेजोड़ उपहार माना जाता है। ज्‍योतिष विद्या में रत्‍नों का विशेष महत्‍व बताया गया है। विभिन्‍न प्रकार के रत्‍नों को धारण करके जहां ग्रह दशा और दरिद्रता दूर की जा सकती है। वहीं इन्‍हीं रत्‍नों के माध्‍यम से स्‍वास्‍थ्‍य की समस्‍याओं […]

Read More
Religion

साहस, पराक्रम और नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए घर के इस दिशा में लगाएं शमी

शमी का पौधा आप ऐसे लगाएंगे और रखेंगे ध्यान तो जीवन में आएगी सुख, शांति और समृद्धि क्या शमी के पौधे को दक्षिण दिशा में रखा जा सकता है? ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र वास्तु के अनुसार घर में किसी भी पौधे को सही दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है। खासतौर पर जब हम […]

Read More
Religion

वरुथिनी एकादशी आजः भगवान विष्णु को लगाएं ये भोग, जीवन में होगा खुशियों का आगमन

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता एकादशी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर कामदा एकादशी व्रत किया जाता है। इस बार यह तिथि 19 अप्रैल को है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-व्रत करने का विधान है। मान्यता है […]

Read More