लखनऊ। अलीगढ़ में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का शिकार बना युवक सड़कों पर न्याय की भीख मांगता नजर आया। चंडौस थाना क्षेत्र के टिकरी भवापुर गांव का 32 साल का हरज्ञान सिंह सोमवार सुबह गले में बड़ा सा प्लेकार्ड लटकाकर SSP ऑफिस पहुंचा। प्लेकार्ड पर लिखा था “मुझे मेरी बीवी दिलाओ या मेरे 2.70 लाख रुपये वापस कराओ।
हरज्ञान ने बताया कि उसने दिल्ली की होटल की नौकरी से बचाई कमाई और एक बीघा जमीन बेचकर गांव के ही दलालों पप्पन, तेहर सिंह और रीना के हाथों बुलंदशहर की रिंकू से शादी की थी। शादी के महज तीन दिन बाद रिंकू ने “मां बीमार हैं” का बहाना बनाया। अपने कथित भाई के साथ आई और घर का सोना-चांदी, नकदी, कपड़े सब बैग में भरकर फरार हो गई। अब उसका फोन बंद है और दलाल भी मुकर रहे हैं।
थक-हारकर हरज्ञान महीनों से थाने के चक्कर काट रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन वह अब पोस्टर लेकर घूम रहा है। SSP ने शिकायत मिलते ही धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और दहेज उगाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी दुल्हन व तीनों दलालों की तलाश शुरू हो गई है।
