- विदेश में रहता है महिला का पति
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। अयोध्या जिले विवाहिता से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की ससुराल वालों ने जमकर धुनाई कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने से हडकंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, एक विवाहिता का पति दुबई में रहता है और उसका प्रेमी शनिवार रात उसकी ससुराल पहुंच गया।
महिला ने चुपचाप दरवाजा खोल उसे अपने कमरे में बुला लिया और दोनों धीरे-धीरे आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच ससुराल वालों को कुछ आहत हुई और वह महिला के कमरे में पहुंच गये। दरवाजा खुलवाने पर बेड के नीचे छिपे प्रेमी को बाहर निकाला गया और फिर आक्रोशित ससुराल वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच मौका पाकर वह भाग खडा हुआ। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
