- अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी से 1 गेंद रहते गोवा ने बिहार को 5 विकेट से धोया
कोलकाता। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप बी में गुरुवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ग्राउंड (जादवपुर यूनिवर्सिटी) पर बिहार और गोवा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर गोवा ने पहले गेंदबाजी चुनी, और यह फैसला आखिरकार सही साबित हुआ। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 180 रन बनाए, लेकिन गोवा ने 19.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस हार के साथ बिहार ग्रुप बी की अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है, जबकि गोवा ने 5 में से 3 मैच जीतकर चौथे स्थान पर कूद गई।
मैच की असली हाइलाइट थी 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर के बीच आमने-सामने की टक्कर। वैभव ने 25 गेंदों पर 184 की स्ट्राइक रेट से 46 रन ठोके – 4 चौके और 4 छक्कों की बौछार के साथ। उन्होंने बिहार को विस्फोटक शुरुआत दी, कप्तान सकीबुल गनी के साथ पहले विकेट के लिए 5.5 ओवरों में 59 रनों की साझेदारी की। सकीबुल ने 41 गेंदों पर 60 रन (3 छक्के, 4 चौके) बनाए, जबकि आकाश राज ने 31 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया। लेकिन वैभव का अर्धशतक से चूकना बिहार के लिए महंगा पड़ा।
वैभव का सामना गोवा के स्टार बॉलर अर्जुन तेंदुलकर से हुआ। पहले ओवर में अर्जुन ने सिर्फ 5 रन दिए, लेकिन वैभव ने उनके अगले ओवर में 3 चौके जड़कर दबाव बनाया। अर्जुन ने पहले स्पेल में 2 ओवरों में 16 रन दिए, जो वैभव जैसे आक्रामक बल्लेबाज के खिलाफ शानदार था। दूसरे स्पेल में अर्जुन ने कमबैक किया – आयुष लोहारूका और सूरज कश्यप के विकेट लेकर बिहार की मध्यक्रम को तोड़ा। कुल 4 ओवरों में अर्जुन ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुए।
गोवा की पारी में शुरुआत खराब रही। ओपनिंग करने उतरे अर्जुन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। अगली ही गेंद पर अभिनव तेजराणा बोल्ड हो गए। लेकिन कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने कमाल कर दिखाया – 46 गेंदों पर 79 रन (3 छक्के, 6 चौके) की मैच-विनिंग पारी खेली। अंत में ललित यादव ने 12 गेंदों पर 21 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर 1 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कराया। गोवा की जीत ने बिहार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, जो अब टूर्नामेंट में बिना जीत के आगे बढ़ने की कोशिश करेगी। यह मैच युवा प्रतिभाओं का शोकेस था। वैभव ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से साबित किया कि वे भविष्य के सितारे हैं, जबकि अर्जुन ने गेंद से अपनी कला दिखाई। SMAT 2025-26 में ऐसे मुकाबले क्रिकेट को और रोचक बना रहे हैं।
