उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को घुघली क्षेत्र के जोगिया गांव पहुंचे। वे पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह के घर आयोजित वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत किए। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय परिसर में दर्शन-पूजन किया और बाद में क्षेत्रीय लोगों से संवाद स्थापित किया। पूरे दौरे के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए जोगिया से लेकर घुघली तक सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी व सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात रहे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा की कमान एनएसजी कमांडो संभाले थे। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत, लोगों से भी मिले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अपराह्न सवा तीन बजे गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरा।
ये भी पढ़े
वहां डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेंद्र मीना ने उनका स्वागत किया। स्वागत व गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर मौजूद लोगों से मुलाकात की। हालचाल जाना। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे महाविद्यालय परिसर में स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजन-अर्चन किया। मंदिर में अल्पविराम के दौरान उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों से भी संक्षिप्त वार्ता की। मंदिर दर्शन के बाद सुरक्षा दल के साथ उनका काफिला जोगिया गांव स्थित पूर्व सांसद प्रतिनिधि व घुघली टाउन एरिया के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह के आवास पहुंचा। यहां उनके परिवार में आयोजित पौत्री के वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम में सीएम ने सम्मिलित होकर नववधू को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने परिजनों और रिश्तेदारों से मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में किया। लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रीय मुद्दों और विकास कार्यों से संबंधित सुझाव रखे, जिन पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक ढंग से प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़े
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से डॉ. राजेश सिंह, ज्योतिष मणि त्रिपाठी, मृगेश बहादुर सिंह, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी चतुर्भुजा सिंह, नृपेंद्र सिंह, काशीनाथ सिंह, सतीश सिंह, श्रवण सिंह, निहाल सिंह, दीपू तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे। करीब 40 मिनट के प्रवास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोगिया से वापस गोरखपुर के लिए रवाना हुए। पूरा दौरा शांतिपूर्ण और सुचारु रहा, जिसके लिए प्रशासनिक व पुलिस टीम पूरे समय सक्रिय रही।
