- परिवहन विभाग का अनुबंधित बसों पर कोई नहीं नियंत्रण
- यात्रियों के बजाए अवैध सामान की ढुलाई कर रही बस
नया लुक संवाददाता
लखनऊ। परिवहन विभाग का अनुबंधित बसों के संचालन पर कोई नियंत्रण नहीं है। यही वजह है कि बस यात्रियों के बजाए अनधिकृत वस्तुओं की ढुलाई करने में जुटी हुई है। यह सच आशियाना के पकड़ी पुल के निकट कासिमपुर गांव के निकट सुबह आसानी से देखा जा सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक आशियाना के कासिमपुर पकरी गांव में एस आर सेल्स नाम से एक गोदाम बना हुआ है। इस गोदाम पर सुबह करीब पांच और साढ़े पांच बजे के बीच एक बस आती है। जिसमें बस के ऊपर और डिग्गी में बड़ी मात्रा में दुकानों में होने वाली बिक्री का सामान रखा होता है।
बस जल्दी से सामान उतार कर निकल जाती है। यह सिलसिला पिछले काफी समय से लगातार चल रहा है। जानकारों का कहना है कि टैक्स चोरी की वजह से यह सामान बस से मंगवाया जाता है। यात्रियों के लिए संचालित बसों में सामान की ढुलाई ने परिवहन विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है।
