हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को क्लीन, स्वच्छ और मॉडल जनपद बनाने की दिशा में प्रशासन ने अभियान को और तेज कर दिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं धरातल पर उतरे और जनपद में चल रही सफाई व्यवस्था, सड़क किनारों की स्थिति तथा प्रवेश द्वारों के सौंदर्यकरण का विस्तार से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एचआरडीए कार्यालय से अभियान की शुरुआत करते हुए तुलसी चौक, डाम कोठी, शंकराचार्य चौक, सिंहद्वार फ्लाईओवर, ज्वालापुर फ्लाईओवर, जर्स कंट्री के पास हाईवे, बहादराबाद तिराहा, महाराणा प्रताप चौक और रुड़की क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सफाई और सौंदर्यकरण के कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्य प्रवेश द्वार है और प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु हरकी पैड़ी और गंगाघाटों पर स्नान के लिए आते हैं। ऐसे में जनपद का स्वच्छ और सुंदर दिखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा वातावरण ही श्रद्धालुओं के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करेगा और इससे धर्मनगरी की छवि भी निखरेगी। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे किए गए सभी तरह के अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पंचायत को महाराणा प्रताप चौक बहादराबाद के पास पार्किंग क्षेत्र में फैली गंदगी और अवैध कब्जों को तुरंत हटाने के निर्देश जारी किए गए। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग को गंगनहर पटरी क्षेत्र में झाड़ी कटान, सफाई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
बहादराबाद क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए उन्होंने खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत अभियंता, ग्राम प्रधान और व्यापारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था शीघ्र सुधारने को कहा।
