ए अहमद सौदागर
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्रीड़ा भवन के उच्चीकृत कार्य का लोकार्पण किया। डीजीपी राजीव कृष्णा ने लोकार्पण के उपरांत पुलिस पीएसी संग्रहालय का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान प्रांतीय सशस्त्र बल के गौरवशाली इतिहास, विरासत एवं महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न पहलूओं का अवलोकन किया।
ये भी पढ़े
DGP राजीव कृष्णा नें संग्रहालय में प्रदर्शित दस्तावेजों, संस्मरणों एवं ऐतिहासिक धरोहरों की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया गया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक नें अधिकारियों से पीएसी की भावी योजनाओं, संसाधनों के उन्नयन एवं बल की क्षमता-वृद्धि से जुड़े विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर डॉ. आर.के. स्वर्णकार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, अनीस अहमद, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय लखनऊ, सुनीता सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी लखनऊ, किरीट राठोड, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी लखनऊ अनुभाग, तथा सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, अमित कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
