- आधी रात को अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड मोनिका से मिलने घर में घुस गया था मुसलमान आशिक इद्दू
- लव-जिहाद या ऑनर किलिंग, अभी कुछ नहीं बता पाई स्थानीय पुलिस
नया लुक संवाददाता
आजमगढ़। पूर्वांचल के मजबूत जिलों में से एक आज़मगढ़ की य़ह घटना जानकर होश उड़ जाएंगे। आधी रात को अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गए मुस्लिम युवक इद्दू की उसकी ही प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। खबरों के मुताबिक जिस समय युवक क़ो बंधक बना पीटा जा रहा था, तभी प्रेमिका ने युवक की माँ सकीना के मोबाइल पर कॉल करके बताया था कि अपने लड़के की जान बचा लो.. ये लोग उसको मार देंगे’… इसके बाद युवक का कुछ पता नही चला। चर्चा है कि इद्दू ने मोनिका को अपने प्रेमजाल में फंसाया था। मासूम मोनिका उसके लव-जिहाद का शिकार हो गई थी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दबंग उमाशंकर और विपिन ने अपनी इज्जत पर सरेआम डाका डालते देखकर आग-बबूला हो गए और मुस्लिम युवक की इतनी पिटाई की कि वह मर गया।
ये भी पढ़े
दो पतियों को छोड़ा,आशिक से हुयी गर्भवती…और मिली सड़ी-गड़ी लाश!
खबरों के मुताबिक 21 वर्षीय मुस्लिम युवक इद्दू पास की रहने वाली मोनिका को अपने प्रेमजाल में फांस लिया था। वह उससे दिन-रात चैट किया करता था। मोनिका भी उसके झूठे प्रेम को सच मानकर उस पर जान छिड़कने लगी थी। एक दिन दोनों में बात हो रही थी, तभी उसका प्रेमी उससे मिलने उसके घर के पास आ गया। वहां आस-पास सबको सोता हुआ देखकर वह घर में घुस गया, लेकिन तभी लड़की के बाप-भाई ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। अपनी इज्जत लुटती देख वो भड़क गए और इद्दू को जमकर मारे-पीटे।
ये भी पढ़े
दहेज हत्या में पति को फंसाया और बॉयफ्रेंड शुरु की रासलीला, पत्नी का शर्मनाक कारनामा
सुबह तालाब में इद्दू (21) की लाश मिली। युवक के पिता इरफ़ान ने युवती के भाई विपिन व पिता उमाशंकर पर शक जताया। पुलिस ने दोनों क़ो पकड़ा तो उन्होंने जुर्म स्वीकार किया। इनका कहना था की युवक उनके घर की इज़्ज़त से खिलवाड़ कर रहा था.. मार दिया। पुलिस ने लड़की के पिता व भाई क़ो जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़े
सुहागरात भी नहीं मना पाया दुल्हा, घटी ऐसी घटना कि हो गई मौत, जानें क्या है मामला
