उमेश चन्द्र त्रिपाठी
काठमांडू। दुर्गा प्रसाई को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में नागरिक बचाउ दल ने आज से ही संघर्ष कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। सात मंसिर को प्रदर्शन करने की घोषणा पहले ही की गई थी, लेकिन प्रसाई की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के नेताओं ने आज ही से सड़क पर उतरने की बात कही है। नागरिक बचाउ दल के महामंत्री प्रेम कुमार थाम्सुहांग ने ऑनलाइन खबर से कहा कि हमारे नेता दुर्गा प्रसाई को आधी रात में अपहरण जैसी शैली में गिरफ्तार कर सरकार ने शांति भंग की है। इसलिए 7 मंसिर का इंतजार किए बिना आज से ही हम देशव्यापी आंदोलन शुरू कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पति कर रहा था अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस… पत्नी ने दी जान
जिला पुलिस परिसर काठमांडू और काठमांडू उपत्यका अपराध अनुसन्धान कार्यालय की टीम ने सोमवार रात भक्तपुर स्थित निवास से प्रसाई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 15 चैत के हिंसात्मक आंदोलन के बाद गिरफ्तार हुए प्रसाई अदालत के आदेश के बाद रिहा हुए थे। राजावादी गतिविधियों में संलिप्त प्रसाई बैंक से लिए गए ऋण को माफ करने सहित कई मांगों को लेकर 7 मंसिर से आंदोलन की तैयारी कर रहे थे। लेकिन हिंसा भड़काने वाले बयान देने के आरोप में उन्हें सोमवार आधी रात में गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें
दो पतियों को छोड़ा,आशिक से हुयी गर्भवती…और मिली सड़ी-गड़ी लाश!
