- बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
- किसी बड़ी आतंकी साजिश की आशंका
नया लुक ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार देर शाम पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी तीन-चार गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। शाम के समय मेट्रो स्टेशन और आसपास के इलाके में काफी भीड़ थी। विस्फोट की आवाज सुनते ही अफरातफरी मच गयी और लोग भागने लगे। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।
ये भी पढ़े
मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। विस्फोट की वजह अभी साफ नहीं हो पायी है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है।मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। यह धमाका हाई इंटेंसिटी का था, NIA की टीम मौके पर भेजी जा रही हैं। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़े
दहेज हत्या में पति को फंसाया और बॉयफ्रेंड शुरु की रासलीला, पत्नी का शर्मनाक कारनामा
इसके साथ ही फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट मौके पर पहुच रहे हैं। धमाके की वजह से आस पास की स्ट्रीट लाइट भी टूट गईं और दहशत का माहौल है। धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। धमाके से लग रहा है कि यह बड़ी साजिश भी हो सकती हैं। इस बीच नजदीक की चांदनी चौक मार्केट को बंद कर दिया गया है। लाल के आसपास के पूरे इलाके और सड़कों को बंद कर दिया गया है। लाल किले के पास हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। धमाका ऐसे समय में हुआ है जब आज ही दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है।
ये भी पढ़े
फरीदाबाद में 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट और AK-47 समेत हथियारों का जखीरा बरामद
