बाराबंकी : PGI में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी

  • 88 हजार ठग ने ठगा, पीड़िता दहशत में

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। यूपी में जालसाजों का मकड़जाल कम नहीं हो रहा है। बाराबंकी जिले कोठी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से एक जालसाज स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 88 हजार रुपये ठग लिए। गहने गिरवी रखकर एवं व उधार रुपए लेकर दिए , लेकिन ठग रूपए लेकर भाग निकला। मामले की शिकायत राष्ट्रपति, पीएम तक की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम पुरे गांव निवासी प्रियंका वर्मा ने एसपी से की गई शिकायत में बताया कि वह एमएम कोर्स प्रशिक्षित है। उनकी मुलाकात सौरभ मिश्रा व उनके पिता बद्री विशाल मिश्रा निवासी हैदरगढ़ से हुई।

दोनों ने अपने स्वास्थ्य विभाग में “सेटिंग” होने का झांसा देकर उन्हें पीजीआई में नौकरी दिलाने का वादा किया। आरोप है कि उसे विश्वास में लेकर 88,000 रुपये ऑनलाइन ले लिए गए। जब उन्हे संदेह हुआ तो हैदरगढ़ जाकर पता किया, पता चला कि ये दोनों व्यक्ति पहले भी कई लोगों से इसी तरह ठगी कर चुके हैं। प्रियंका ने बताया कि यह रकम जेवर गिरवी रखकर और उधार लेकर दी थी, लेकिन धोखा होने से वह गंभीर मानसिक तनाव में हैं। बताया कि वह गर्भवती हैं और न्याय न मिलने की स्थिति में कोई अप्रिय कदम उठाने को विवश हो सकती हैं। पीड़िता की शिकायत पर एसपी के निर्देश के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कुवैत भेजने के नाम पर युवक से ठगी

सफदरगंज: ग्राम सआदतगंज निवासी  सलमान ने पुलिस को बताया कि मो०  वकील पुत्र उस्मान निवासी दुर्जनपुर पट्टी थाना सफदरगंज ने उसे कुवैत में नौकरी दिलाने के बहाने कुल एक लाख रुपये की मांग की थी। सलमान ने वकील द्वारा बताए अनुसार 30 हजार रुपये ऑनलाइन शबनूर खातून के खाते में जमा किए। साथ ही अन्य कागज व दस्तावेज बनवाने में 4 हजार रुपये और खर्च हुए। मो. वकील ने 45 दिन के अंदर कुवैत भेजने और टिकट से पहले शेष 70 हजार रुपये देने का समझौता किया था लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद युवक को न नौकरी मिली और न ही पैसा वापस किया गया। सलमान के मुताबिक जब वह 25 अक्टूबर को अपना पैसा वापस लेने आरोपी के घर पहुंचा तो वकील की पत्नी व अन्य साथियों ने उसे धमकाया

Central UP homeslider

शादी का झांसा देकर पांच साल तक शोषण…

लखनऊ। लखनऊ के चिनहट और सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने पति सतपाल और ससुराल वालों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसे लिव-इन रिलेशनशिप के नाम पर पांच साल तक शारीरिक-मानसिक शोषण का शिकार बनाया गया। जब […]

Read More
Central UP

ठंड में अपनों का साथ: उतरेठिया व्यापार मंडल ने बांटा प्यार और गर्म कपड़ा

विजय श्रीवास्तव लखनऊ। जैसे ही दिसंबर की ठंड ने दस्तक दी, उतरेठिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को सबसे पहले अपने उन बुजुर्गों की याद आई, जो वृद्धाश्रम में अपनों की उपेक्षा का दर्द लिए जी रहे हैं। मंगलवार को महाबली हनुमान  की कृपा व प्रेरणा से व्यापार मंडल की टीम सरोजनीनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंची […]

Read More
Central UP

पीड़ित महिलाओं की मददगार बनेंगी महिला पुलिसकर्मी

पीड़ित महिलाओं को अब भटकना नहीं पड़ेगा, घर जाकर महिला पुलिसकर्मी दर्ज करेंगी बयान अदालत के आदेश पर यूपी के DGP  ने जारी किया फरमान ए अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अब पीड़ित महिलाओं को भटकना नहीं पड़ेगा। अदालत के आदेश पर महिलाओं की पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव […]

Read More