दुबई। भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को यूएई में एशिया कप के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और दोनों को मंगलवार को सजा सुनाई गई है।
ये भी पढ़े
अनोखी गर्लफ्रेंड : Hi Honey! Miss you Darling बोला और पास आते ही धरदबोचा
रऊफ को भारत के खिलाफ दो अलग अलग घटनाओं के लिये 30.30 प्रतिशत जुर्माने की अलग अलग सजा सुनाई गई। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में दो मैचों के लिये वह प्रतिबंधित रहेंगे।(भाषा)
