- भतीजे के प्राइवेट पार्ट पर भी वार कर उतारा गुस्सा
झांसी। अपनी बहन पर गंदी नियत रखता था भाई और ऐसे में अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए लड़की की मां ने गुस्से में धारदार हथियार से अपने भतीजे की हत्या कर दी। महिला इस कदर गुस्से में थी कि भतीजे के प्राइवेट पार्ट पर भी वार कर दिया था। फिलहाल फिलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल ताऊ अवतार यादव, ताई मंजू देवी और मृतक के चचेरे भाई सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त हसिया भी बरामद कर ली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में परिवारिक रिश्तों की आड़ में छिपे एक बदनुमा खुलासा हुआ है। बीते सोमवार को झांसी के बबीना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पुरा निवासी 12 बर्षीय साहिल यादव का शव खेत में बने कमरे में भूसे के ढेर से बरामद हुआ था। गांव में कि साहिल का गला रेतकर हत्या होने से हड़कंप मच गया मृतक के गुप्तांग पर भी चोट के निशान पाए गए हैं।
ये भी पढ़े
परिजनों के अनुसार, साहिल गांव के मॉर्डन पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था। सोमवार को वह स्कूल नहीं गया था। दोपहर में वह भैंसों को चराने खेत गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। जब उसकी मां कांति देवी उसे खोजते हुए खेत पहुंचीं, तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। परिवारवालों ने दूसरी चाबी से ताला खोला तो अंदर भूसे के ढेर पर साहिल का खून से लथपथ शव पड़ा था। कमरे से खून से सना चारा काटने वाला हसिया भी बरामद हुई थी।
ये भी पढ़े
बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने बताया कि मृतक के पिता रंजीत यादव ने अपने ही भाई अवतार सिंह यादव और भाभी मंजू देवी पर हत्या का आरोप लगाया था। पूछताछ में आरोपी मंजू देवी ने स्वीकार किया कि साहिल की हरकतें काफी खराब थीं। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा होने के कारण बिगड़ैल स्वभाव का था। कुछ माह पहले मंजू देवी ने साहिल को अपनी बेटी के साथ जबरदस्ती गलत हरकत करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद दोनों परिवारों में विवाद हुआ और साहिल का पिता अलग रहने लगा था। इसके बाद भी साहिल की हरकतें नहीं सुधरी और ताई व बेटी को आते जाते गंदे इशारे करना व छीटाकशी करना उसके लिए आम हो गया था। इसी आक्रोश में मंजू देवी ने सोमवार को हसिया से साहिल का गला रेत दिया और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी वार किया।
