- इंस्पेक्टर चिनहट ने की लोगों से अपील, कहीं दिखे तो थाने पर सूचना दें
ए अहमद सौदागर
लखनऊ । चिनहट क्षेत्र स्थित निजामपुर मल्हौर निवासी आलम शाह का 10 वर्षीय बेटा बिना बताए कहीं चला गया है। घरवालों ने अपने लाडले की तलाश में जुटे, सफलता न मिलने पर इसकी सूचना चिनहट कोतवाली में दी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बच्चे के पिता आलम शाह की तहरीर पर बुधवार को गुमशुदगी दर्ज कर मासूम बच्चे अयान की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई है।
वाराणसी में सेक्स रैकेट का खुलासा, रशियन लड़कियां पुलिस को चकमा देकर फरार
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि मासूम बच्चा अयान लाल टी-शर्ट, लाल लोवर व चप्पल पहने हुए है। इंस्पेक्टर चिनहट ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी शख्स को कहीं मिले या दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को देने का कष्ट करें। इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मासूम बच्चे अयान की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
