- मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। छठ महापर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। राजधानी लखनऊ में सभी जोन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बनाए घाटों पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। वहीं सोमवार को इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा मय फोर्स के साथ कस्बा चिनहट स्थित छोहरिया माता मंदिर परिसर में बने घाट के अलावा पूरे क्षेत्र में बने घाटों पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।
ये भी पढ़े
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि वह सभी घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर पैनी नजर रखेंगे। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी मातहत ने लापरवाही बरती तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोमवार को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के समय इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा दल-बल के साथ मुस्तैद रहे। वहीं सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूजा की शुरुआत हुई और यह पूजा मंगलवार सुबह उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न होगा।
