- दूसरा युवक झुलसा, हालत गंभीर,
- धमाके की चपेट में आकर एक जानवर की हुई मौत
- पशु लदी वाहन से टक्कर होने के बाद हुई घटना का मामला
- मौके पर पुलिस और लोगों का लगा जमावड़ा
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। गुडंबा क्षेत्र के कुर्सी रोड पर स्थित बेहटा कस्बे में बीते 31 अगस्त 2025 को मकान में हुए धमाके के दौरान दंपति सहित तीन लोगों की हुई मौत का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब गोसाईगंज क्षेत्र स्थित मलौली गांव के पटाखा लादकर जा रहे बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से आ रहे जानवर से भरे वाहन से टकरा गए। टक्कर होते ही बाइक पर लदे पटाखे में विस्फोट हो गया। तेज धमाके से मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि धमाके की चपेट में आकर एक युवक के चिथड़े उड़ गए, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इस धमाके की चपेट आकर एक जानवर की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस-पड़ोस तक इसकी गूंज पहुंची। पुलिस जानवर से लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इस हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल से लेकर गोसाईगंज थाना परिसर तक लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर बाद दो युवक मोटरसाइकिल पर लादकर पटाखा ले जा रहे थे कि जैसे ही वह गोसाईगंज क्षेत्र मलौली गांव के पास पहुंचे कि तेज़ रफ़्तार से आ रहे जानवर से लदे ट्रक में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही पटाखों से भरी बोरी में आग लगने के साथ ही धमाका शुरू हो गया।

बाइक सवार युवक संभलते कि इससे पहले विस्फोट की चपेट में आकर एक युवक के चिथड़े उड़ गए, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से झुलस गया। बताया जा रहा है इस धमाके की जद में आकर एक जानवर की भी जलकर मौत हो गई। आसपास लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है दोनों युवक कहां के रहने वाले हैं और कहां से पटाखा लेकर आ रहे थे, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
ये भी पढ़े
एक किलोमीटर दूर तलक सुनी गई धमाके की आवाज
मलौली गांव के पास हुए धमाके की आवाज एक किलोमीटर दूर तलक सुनाई दी। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो वहां का मंजर देख दंग रह गए। बाइक पुरी तरह से राख हो गई थी और इसकी चपेट में आकर एक युवक के चिथड़े उड़ गए थे।
वहां हाथ-पैर के टुकड़े देख हर कोई सिहर उठा। जबकि घटनास्थल पर एक जानवर भी झुलसा हुआ पड़ा था। सूचना पर डीएम व पुलिस के आलाधिकारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स समेत दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़े
ऐसी अजीब घटना न पढ़ी होगी, न जानी होगी, पति ने उठाया बड़ा कदम…
धमाके से दहल उठा मलौली गांव, लोग सहमे
बीते दिनों गुडंबा क्षेत्र स्थित बेहटा कस्बे में रहने वाले आतिशबाज आलम के मकान में हुए धमाके के बाद यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सख्त निर्देश देते हुए फरमान जारी किया था कि अधीनस्थ कड़ी निगरानी करें। लेकिन गोसाईगंज क्षेत्र में हुई घटना से यही लग रहा है कि स्थानीय पुलिस को डीजीपी का आदेश शायद मायने नहीं रखा और इसी कड़ी कार्रवाई के बीच पटाखा में विस्फोट हो गया। जानकार बताते हैं कि दोनों युवक अमेठी कस्बे से किसी बड़े पटाखा कारोबारी के यहां से पटाखे की बड़ी खेप लेकर दीपावली पर्व पर बेचने ले जा रहे थे, लेकिन पूरा सपना चंद मिनटों में ही चकनाचूर हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़े
इश्क या पागलपन: INSTAGRAM पर प्यार का चढ़ा अजीब नशा और उठा लिया खतरनाक कदम
