- पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, अफसरों ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
- पटाखा बनाने का था बड़ा भंडारण, फिर भी आंख मूंदे रही स्थानीय पुलिस
- मिश्री बाजार में बुधवार शाम हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। कानपुर जिले के मूलगंज क्षेत्र स्थित मिश्री बाजार में बुधवार शाम हुए विस्फोट के पीछे पटाखों के अवैध जखीरा रखने की बात सामने आई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, जबकि अपर पुलिस आयुक्त को भी हटा दिया।
ये भी पढ़े
कानपुर जिले को मूलगंज क्षेत्र स्थित मिश्री बाजार में गुरुवार शाम घनी आबादी वाले मेस्टन रोड पर हुए धमाके की वजह दुकान में मारी मात्रा पटाखे रखें थे। बताया जा रहा है कि कि सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि अवैध रुप से संग्रहित पटाखों में विस्फोट में आठ लोग घायल हुए और बाजार में सनसनी फ़ैल गई थी। हादसे के बाद एटीएस,बम स्काड और फोरेंसिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि विस्फोट पटाखों के अवैध भंडारण का नतीजा है। बताया जा रहा है कि कि देर रात बाजार में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और कई दुकानो में अवैध रुप से रखे एक कुंतल से भी ज्यादा पटाखे और विस्फोटक बरामद किया गया।
इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि पटाखों के दो गोदामों को सीज कर दिया गया है। पटाखों के भंडारण के मामले में तारिक नामक शख्स की तलाश की जा रही है। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है जबकि अपर पुलिस आयुक्त को हटा दिया गया है।
