- ग्रामीण बैंक का असिस्टेंट मैनेजर चलाता था गैंग
- पांच लाख में होती थी डील, दो लाख सरगना लेता था
नया लुक संवाददाता
लखनऊ। पिछले रविवार को संपन्न हुई IBPS क्लर्क परीक्षा 2025 में पुलिस ने सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग के सदस्य दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे। राजधानी की बिजनौर पुलिस ने इस परीक्षा के दौरान परीक्षा देने वाले 10 अंतरराज्यीय सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है ।
ये भी पढ़े
फिर फेल हो गई मिशन शक्ति… फेल करने की धमकी के बल पर नाबालिग से इतनी बड़ी…
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि बीती पाँच अक्टूबर को बिजनौर स्थित बीआर एक्जाम सेंटर पर IBPS की तरफ से मेल आया। इस मेल में बताया गया गौरव आदित्य की जगह पर अभिषेक कुमार नाम का व्यक्ति पेपर दे रहा है। इस मेल के आधार पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की तो यह जानकारी सही पाई गई। इसके बाद पुलिस ने पिछले दिनों अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे गैंग का खुलासा हुआ। इसके बाद करीब अन्य नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह का सरगन यूपी ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर आनंद कुमार था।
ये भी पढ़े
कफ सिरप बनाने वाली फैक्ट्री ने किया 350 नियमों का उल्लंघन, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
गैंग का सरगना आनंद कुमार अपने साथी मुकेश, आशीष रंजन, धनंजय और भगीरथ के साथ इस गैंग को चलाता था। एक अभ्यर्थी को पास कराने के लिए पाँच लाख 20 हजार का सौदा होता था। इसमें दो लाख आनंद को दिए जाते थे। इसके बाद परीक्षा में बैठने वाले को 20 हजार दिए जाते थे। उसके परीक्षा में पास होने के बाद मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए एक लाख मिलता था। बाकी बचे हुए पैसे नौकरी लगने के बाद देना होता है।
ये भी पढ़े
आरोपियों की पहचान जहानाबाद बिहार निवासी आनंद कुमार, पटना निवासी गौरव आदित्य, चंपावत उत्तराखंड निवासी हर्ष जोशी, गया बिहार निवासी भागीरथ शर्मा, लखीसराय बिहार निवासी सुधांशु कुमार, जहानाबाद निवासी धनंजय कुमार सौरभ, राजीव नारायण पांडे, मुकेश कुमार और आशीष रंजन के रूप में हुई। गैंग का सरगना आनंद कुमार यूपी ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। इस समय उसकी पोस्टिंग खबपुरा संभल में है।
