GST कटौती से 10 सालों में नवरात्रि पर हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री, अब निगाहें दिवाली पर

नई दिल्‍ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों में कटौती से त्योहारी सीजन की बिक्री में जबरदस्‍त तेजी आई है। त्‍योहारी सीजन की शुरुआत नवरात्रि के अवसर पर ऑटोमोबाइल ब्रांड्स और रिटेलर्स ने 25 फीसदी से 100 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की है। इस बदलाव से आने वाले हफ्तों में बाजार में नए सामान आने के साथ ही आगामी दिवाली के दौरान बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने पिछले एक दशक से ज्‍यादा समय में नवरात्रि में सबसे ज्‍यादा बिक्री दर्ज की, जो मोदी सरकार के नेक्स्टजेन GST सुधारों से प्रेरित है, जिसने कर दरों को कम किया और उत्पादों को ज़्यादा सुलभ बनाया। कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की नवरात्रि बिक्री में 100 फीसदी की वृद्धि हुई, जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी है। यह कम से कम पिछले एक दशक में अबतक की सबसे अच्छी बिक्री है। मारुति सुज़ुकी ने 1,50,000 बुकिंग की सूचना दी और 2,00,000 बुकिंग तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी ने पिछले नवरात्रि में 85,000 वाहनों की खुदरा बिक्री की।

मजबूती के नए शिखर पर बिटकॉइन, ऑल टाइम हाई का बनाया नया रिकॉर्ड

मारुति सुजुकी ने नवरात्रि के पहले आठ दिनों में 1.65 लाख वाहनों की एक बड़ी खेप भी वितरित की। नवरात्रि के पहले दिन मारुति ने रिकॉर्ड 30,000 कारें बेचीं, जो 35 सालों में उसका सर्वश्रेष्ठ एकल-दिवसीय प्रदर्शन है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की खुदरा बिक्री में साल-दर-साल 60 फीसदी की वृद्धि देखी गई। इसी तरह हुंडई में क्रेटा और वेन्यू जैसे मॉडलों की मांग में वृद्धि ने कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी को 72 फीसदी से अधिक तक पहुंचा दिया। दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में आने वाले ग्राहकों की संख्या इस नवरात्रि दोगुनी हो गई है, क्योंकि कम्यूटर सेगमेंट में अच्छी मांग देखी गई है। टाटा मोटर्स ने त्योहारी अवधि के दौरान 50,000 से अधिक वाहनों की खुदरा बिक्री की, जिसमें अल्ट्रोज़, पंच, नेक्सन और टियागो मॉडलों की मांग शामिल है। बजाज ऑटो ने भी नवरात्रि के दौरान अच्छी बिक्री की सूचना दी।

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में तेजी

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में एलजी, हायर और गोदरेज अप्लायंसेज ने पिछले साल की तुलना में इस नवरात्रि में दोहरे अंकों में बिक्री वृद्धि दर्ज की। हायर की बिक्री में 85 फीसदी की वृद्धि हुई और 2.5 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले 85-इंच और 100-इंच टीवी का दिवाली स्टॉक लगभग बिक गया। कंपनी ने इस अवधि के दौरान प्रतिदिन 65-इंच टीवी की 300-350 इकाइयां भी बेचीं। भारत के सबसे बड़े रिटेलर रिलायंस रिटेल की बिक्री पिछले साल की नवरात्रि की तुलना में 20-25 फसदी बढ़ी, जिसमें बड़ी स्क्रीन वाले टीवी, स्मार्टफोन और फैशन जैसी श्रेणियों ने बिक्री को गति दी।

कफ सिरप का कहर जारी : 16 बच्चों की मौत, लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन विजय सेल्स की बिक्री में भी 20% से अधिक की वृद्धि देखी गई। इसके अलावा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भी इस नवरात्रि सीज़न में बिक्री में अत्यधिक वृद्धि दर्ज की। कारोबारी संगठनों का कहना है कि GST स्लैब को युक्तिसंगत बनाकर और आवश्यक और महत्त्वाकांक्षी दोनों वस्तुओं पर कर का बोझ कम करके केंद्र सरकार ने आत्मविश्वास से भरे खर्च का माहौल बनाया है। परिणामस्वरूप, ब्रांड्स और रिटेलर्स ने 25 फीसदी से 100 फीसदी तक की बिक्री वृद्धि दर्ज की है, जो भारत की उपभोग-संचालित अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा बढ़ावा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि ओणम, दुर्गा पूजा और दशहरा तक फैले त्योहारी सीज़न के पहले भाग में कुल त्योहारी बिक्री का 40-45 फीसदी हिस्सा होता है, जिससे यह देश में सबसे बड़ी खपत अवधि बन जाती है। (हिन्दुस्थान समाचार)

Business

ई-वाहन तकनीक पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक विकास के लिये महत्वपूर्ण : भट्ट

देहरादून। स्वच्छ ऊर्जा और ई-मोबिलिटी के महत्व को लेकर निकली भारत महा ईवी रैली ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी पहुंची। 85वें दिन रैली का विवि प्रशासन, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहनों, उनके पर्यावरणीय लाभ और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना था। कुलपति डा. अमित आर भट्ट […]

Read More
Business

Stock Market Today: सेंसेक्स 410 अंक धसका, निफ्टी 26,050 के नीचे लुढ़का

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के दूसरे ट्रेडिंग डे की शुरुआत मायूसी भरी रही। वैश्विक संकेतों के मिश्रित प्रभाव और घरेलू फाइनेंशियल सेक्टर की कमजोरी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 ने लाल निशान पर खुलने के बाद और गहराई में गोता लगा लिया। सुबह के सत्र में निवेशकों […]

Read More
Business

इंडिया की सबसे ‘कूल’ साझेदारी: पैनासोनिक ने “कैप्टन कूल” एम.एस. धोनी को  बनाया ब्रांड एंबेसडर

रांची। पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ने भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटिंग आइकन और दुनिया भर में “कैप्टन कूल” के नाम से मशहूर “एमएस धोनी” को भारत में अपने एयर कंडीशनर पोर्टफोलियो के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया है। धोनी निरंतरता, संयम और उच्च क्षमता वाले प्रदर्शन का उदाहरण देते हैं, ऐसे गुण […]

Read More