- शनिवार चार अक्टूबर को अमृतसर से बर्मिंघम रवाना हुआ था,
- लैंडिंग से ठीक पहले क्रू को तकनीकी गड़बड़ी का पता चला
बर्मिंघम। लगता है कि टाटा के हाथों बिकने के बाद एयर इंडिया के जहाजों का संचालन कुछ गड़बड़ा सा गया है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश का हादसा अभी भी लोगों के जेहन से गया नहीं है, और आज एक बार फिर एक हादसा होते-होते बच गया। चार अक्टूबर को अमृतसर से बर्मिंघम रवाना फ्लाइट में एयर इंडिया के बोइंग जहाज का रैम एयर टर्बाइन (RAT) ने काम करना बंद कर दिया। यह घटना विमान के लैंडिंग से ठीक पहले, चार अक्टूबर को अमृतसर से बर्मिंघम रवाना यानी फाइनल अप्रोच के दौरान हुई। गनीमत रही कि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं और विमान ने बर्मिंघम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। शुक्र है कि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं।
दिल्ली में इस शख्स ने सोशल मीडिया पर दी हिंदू देवी-देवताओं को गाली, जानें क्या है मामला
उड़ान संख्या एआई 117, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ने शनिवार को अमृतसर से बर्मिंघम के लिए उड़ान भरी। को लैंडिंग से ठीक पहले विमान के रैम एयर टर्बाइन (RAT) ने काम करना बंद कर दिया। क्रू को जैसे ही वैसे ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गयी। पता चला. जांच में सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रॉलिक पैरामीटर सामान्य पाए गए, और विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की।
जा रही फ्लाइट AI117 में शनिवार को तकनीकी अलर्ट के बाद रैम एयर टर्बाइन (RAT) डिप्लॉय हो गया। यह घटना विमान के लैंडिंग से ठीक पहले, यानी फाइनल अप्रोच के दौरान हुई। गनीमत रही कि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं और विमान ने बर्मिंघम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। एअर इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘चार अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट AI117 के ऑपरेटिंग क्रू को लैंडिंग से ठीक पहले विमान के रैम एयर टर्बाइन (RAT) के डिप्लॉय होने का पता चला. जांच में सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रॉलिक पैरामीटर सामान्य पाए गए। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की है।
उफ! नौंवी की छात्रा बनी एक बच्ची की मां… जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
कंपनी प्रवक्ता का कहना है कि मानक प्रक्रिया (SOP) के तहत विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है। इस कारण से एयर इंडिया ने बर्मिंघम से दिल्ली आने वाली वापसी फ्लाइट AI114 को रद्द कर दिया है। जहाज में सवार सभी प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे है। बता दें कि RAT (Ram Air Turbine) विमान में उस वक्त अपने-आप सक्रिय होता है जब मुख्य बिजली या हाइड्रॉलिक सिस्टम में कोई आपात स्थिति आती है। यह इंजन से बाहर निकलकर हवा की ताकत से आपातकालीन बिजली या हाइड्रॉलिक शक्ति प्रदान करता है। वहीं एअर इंडिया के अनुसार, इस मामले में किसी भी सिस्टम में खराबी नहीं पाई गई।

