विकास कार्यों की समीक्षा में अफसरों की भारी लापरवाही

  • DM ने दूध उत्पादन में निरंतर गिरावट पर गहरी चिंता जताई और आयुक्त दुग्ध विकास को पत्र भेजने का दिया निर्देश 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और उद्योग विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने दूध उत्पादन के निरंतर गिरावट पर गंभीर चिंता जताई और महाप्रबंधक दुग्ध विकास की भूमिका पर सवाल खड़े किए। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने आयुक्त दुग्ध विकास को पत्र भेजने का निर्देश दिया, ताकि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुग्ध उत्पादन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़े

 ‘लव-जिहाद’ का बदला ट्रैंड…अब मुस्लिम को ‘MARRID’ पसंद हैं!

सचिव नेडा को पूर्णकालिक परियोजना अधिकारी की नियुक्ति हेतु पत्र भेजने के निर्देश दिए और कहा कि इस योजना को हर हाल में गति दी जानी चाहिए। बैठक में उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के भुगतान में विलंब पर भी कड़ा रुख अपनाया। जिलाधिकारी ने कहा कि लंबित भुगतान को तत्काल निस्तारित किया जाए, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े

लव जिहाद का नया दांव, अब शादी-शुदा महिलाओं को फांस रहे मुसलमान, यह खबर पढ़कर रह जाएंगे दंग

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधूरे आवासों की स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कराकर जल्द से जल्द सभी अपूर्ण आवासों को पूरा कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि शासन की नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि विकास योजनाओं की गति प्रभावित न हो। इस समीक्षा बैठक में DFO  निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, CMO डॉ. श्रीकांत शुक्ला, DDO B.N कन्नौजिया, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, DPRO श्रेया मिश्रा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Purvanchal

नौतनवां क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न, विधायक ऋषि त्रिपाठी ने विकास कार्यों पर की चर्चा

नौतनवां/महराजगंज। नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड नौतनवां के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि नौतनवां विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने की। बैठक में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधानगण बड़ी संख्या […]

Read More
Purvanchal

अपात्र मतदाता सूची में कत्तई न हों शामिल’, CM ने SIR पर दिया सख्त निर्देश

उमेश चन्द्र त्रिपाठी लखनऊ/अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अलीगढ़ मंडल के चारों जिलों अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु रहा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR), जिसके प्रति मुख्यमंत्री […]

Read More
Purvanchal

ट्रकों के अवैध कटिंग पर नौतनवां क्षेत्राधिकारी हुए सख्त,मचा हड़कंप

नया लुक संवाददाता महराजगंज । भारत-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की अवैध कटिंग की बढ़ती शिकायतों को लेकर रविवार  को क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम नौतनवां ने सोनौली पार्किंग में अचानक छापेमारी की। बताया जाता है कि बॉर्डर पर करीब छह किलोमीटर लंबी ट्रकों की लाइन लगी होने के कारण कुछ ड्राइवर अवैध रूप से रूट बदलकर सीधे […]

Read More