झारखंड में नए 10 प्लस दो विद्यालयों को बनाने की जरूरत : सरयू राय

  • विधायक ने जेकेएस इंटर कालेज में  सात नए कक्षाओं का किया उद्घाटन
  • उच्च स्तरीय कमेटी गठित हो, जो 10 प्लस दो विद्यालयों की जरूरतों और खर्च पर रिपोर्ट दे

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को जेकेएस इंटर कालेज में सात क्लास रुम का उद्घाटन किया। इससे जेकेएस कालेज में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए आधारभूत संरचनाओं की कमी दूर हुई है। इस अवसर पर कालेज की प्राचार्या अनीता सिंह, प्रबंध समिति के सचिव एपी सिंह, प्रबंध समिति के शिक्षा प्रतिनिधि एसपी सिंह आदि उपस्थित थे।  राय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हैं। प्रबंध समिति ने  राय से आग्रह किया था कि जर्जर स्थिति में कालेज के जो कमरे हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाए और नए कमरे बनवाए जाएं। कालेज ने अपने संसाधन से सात कमरों का निर्णाण किया, जिसका उद्घाटन विधायक ने किया।

उद्घाटन के बाद विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद कालेजों में इंटर की पढ़ाई बंद हो गई है। इसके चलते जो 10 प्लस टू कालेज और विद्यालय हैं, उन पर विद्यार्थियों की संख्या का बोझ काफी बढ़ गया है। जेकेएस इंटर कालेज में इस बार 2700 विद्यार्थियों ने प्लस टू में नामांकन कराया है। इनके लिए बैठने की जगह और शिक्षकों की कमी थी। आज सात रुम मिल गये। प्रबंध समिति ने कुछ शिक्षकों को भी नियुक्त किया है। इनमें घंटी आधारित शिक्षक भी शामिल हैं। इससे यहां की पढ़ाई का स्तर सुधरेगा। आगे भी जो विकास कार्य होने हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

सरयू राय ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में सरकार ने पांच साल विलंब किया। शिक्षा नीति जब लागू भी की गई तो अफरा-तफरी में। एक तो यहां पर्याप्त विद्यालय नहीं हैं। जो हैं, उनमें स्थान, अन्य संसाधनों के साथ-साथ शिक्षकों की कमी है। इसलिए 10 प्लस दो के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना मुश्किल हो गया है। सरकार को चाहिए कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के बाद 10 प्लस दो की पढ़ाई की गुणवत्ता के बारे में और जो विद्यालय हैं, उनमें संसाधनों को जुटाने के बारे में विशेष पहल करे। झारखंड में नए 10 प्लस दो विद्यालयों को बनाने की जरूरत है। ऐसा नहीं होगा तो जो अभी विद्यालय हैं, उनमें भारी भीड़ होगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जा सकेगी।

इसलिए सरकार को चाहिए कि इसके बारे में उच्च स्तरीय कमेटी बनाए जो सुझाव दे कि 10 प्लस दो विद्यालय खोलने के लिए सरकार को कितना वित्तीय संसाधन जुटाना पड़ेगा, स्कूलों की कितनी संख्या बढ़ानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इसके लिए खुद व्यय वहन करना होगा। ऐसा नहीं होगा तो राज्य में उच्च स्तर की शिक्षा दे पाना संभव नहीं होगा। विडंबना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति तो लागू हो गई परंतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार ने अपनी तरफ से कोई ठोस पहल नहीं किया है। ये नौजवानों के भविष्य से जुड़ा मामला है। सरकार को चाहिए कि वह शिक्षा के क्षेत्र में और ज्यादा बजट का प्रावधान करे ताकि नौजवानों को बेहतरीन शिक्षा मिल सके।

Jharkhand

सरयू राय ने किया लेखिका सुमन सिन्हा (ममता) की नेचर विदिनः हील नैचुरली, लीव पावरफुल्ली का लोकार्पण

आंतरिक शक्तियों को अपने जीवन का मार्गदर्शन करने का अधिकार हमें ही देना हैः सरयू राय मोटिवेशन का बाजार इन दिनों गरम है, बाजार में रोज आ रहे हैं मोटिवेशनल स्पीकर्सः संजय मिश्रा जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि हर इंसान के जीवन में एक आंतरिक शक्ति होती है। उस […]

Read More
Jharkhand

चतुर्थ बाल मेला को लेकर तैयारियां तेज, सरयू राय ने की मेलास्थल पर बैठक

मेले के सफल संचालन के लिए कई समितियां बनीं जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और चतुर्थ बाल मेला के संरक्षक सरयू राय ने मंगलवार को बोधि मैदान, गरम नाला, साकची में आयोजन समिति की जरूरी बैठक की। इस बैठक में मेले के दौरान होने वाली खेल गतिविधियों से लेकर फूड स्टॉल तक, सुरक्षा व्यवस्था से […]

Read More
Jharkhand

जेल में बंद IAS विनय चौबे पर एक और नया केस

नया लुक ब्यूरो राँची। जेल में बंद IAS अधिकारी विनय चौबे की परेशानी लगातार बढ़ रही है, फिर बढ़ गई है। शराब घोटाला और हजारीबाग खासमहल (सेवायत) जमीन घोटाले के बाद अब वन भूमि घोटाले में भी उनका नाम आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने हजारीबाग में उनके कार्यकाल के दौरान हुए इस घोटाले […]

Read More