- हीरे की अंगुठी, लूट की रकम से खरीदी गई बुलेट मोटरसाइकिल,
- सोने-चांदी के जेवरात के अलावा 20 लाख रुपए की नकदी बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बीते तीन अगस्त 2025 को कोलकाता के हुगली के टीन मुखर्जी रोड स्थित सोहन गोल्ड एंड डायमंड ज्वैलरी शॉप में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती डालने मास्टरमाइंड सहित दो डकैतों को वाराणसी एसटीएफ टीम ने बुधवार को आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है। STF टीम को इनके पास से एक दर्जन हीरे की अंगुठी, दो मोबाइल फोन, सोने-चांदी के जेवरात, लूट की रकम से खरीदी गई बुलेट मोटरसाइकिल व बीस लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है।
एसटीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बीते तीन अगस्त 2025 को कोलकाता के हुगली ज़िले के टीन मुखर्जी रोड स्थित सोहन गोल्ड एंड डायमंड ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती डालने वाले दो डकैत आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास एकत्रित होकर किसी और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेरेबंदी कर दोनों को धरदबोचा।
इंस्पेक्टर के मुताबिक पकड़े गए तीनों डकैतों ने पूछताछ में अपना नाम जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र स्थित बेहडा गांव निवासी आदर्श सिंह बेहडा व वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित दान गंज निवासी सूरज सेठ बताया। एसटीएफ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह का कहना है गिरोह का मास्टरमाइंड आदर्श सिंह बेहडा और इसका एक संगठित गिरोह है जो इससे पहले भी यूपी के अलग-अलग जिलों में घटना को अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया कि कोलकाता के हुगली ज़िले में स्थित सोहन गोल्ड एंड डायमंड ज्वैलरी शॉप में सात करोड़ रुपए कीमत के जेवरात व नकदी की डकैती डाली थी। एसटीएफ के इंस्पेक्टर के मुताबिक इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
