- इस दौरान पुलिस के जवानों ने दी सलामी
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ पर झंडा रोहण करते हुए प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दीं। उन्होंने यूपी पुलिस की ओर से सूबे के सभी पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

इस इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में यूपी के के अधिकारियों को सर्वाधिक संख्या में सम्मानित किया हर्ष का विषय है। धर्मांतरण के खिलाफ पुलिस के अभियान पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मांतरण एक अपराध की तरह चलने वाली प्रक्रिया है, यह कानूनन अपराध है जिसपर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई हो रही है। वहीं इस दौरान डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों के संघर्ष और बलिदान का स्मरण करने का अवसर है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने कार्यालय परिसर में फहराया झंडा
लखनऊ। आज देश व प्रदेश 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में झंडा फहराया। इस मौके पर डीसीपी पूर्वी ने झंडा फहराने के बाद मातहतों को और मजबूती से ड्यूटी देने के लिए कहा।

ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद डीसीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी और उनका हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान डीसीपी पूर्वी ने सभी मातहतों को मिठाई वितरण किया।
