- बिना दस्तावेज सड़क पर दौड़ रही 25 डग्गामार वाहनों को किया सीज, बाकी को खदेडा
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के कमता चौराहे और आसपास लंबी कतार ल खड़े होने वाले डग्गामार वाहनों के कारण आए दिन लग रहे जाम को लेकर पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर एसीपी विभूतिखंड विनय द्विवेदी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा की टीम ने बुधवार को अवैध रूप से चल रही डग्गामार बसों व टैक्सियों के खिलाफ अभियान चलाया।

लंबी कतार लगाए डग्गामार चालकों से वाहन के कागजात मांगे तो नहीं दिखा पाए। इस पुलिस ने 25 डग्गामार बसों और टैक्सियों को सीज कर थाने पहुंचाया। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक इन चलते रोडवेज बसों या फिर अन्य वाहनों के आने-जाने के लिए दिक्कत होती रहती थी।

फिलहाल इन डग्गामार वाहनों के हटने के बाद लोगों को जाम से राहत मिली। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान एसीपी विभूतिखंड विनय द्विवेदी, इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा, अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमित सिंह, एस एस आई मनोज कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ अवध बस स्टेशन व उसके सामने कमता चौराहे पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग कर अवैध रूप से सड़क पर दौड़ रही 25 वाहनों को सीज किया।

इस दौरान वहां पर अवैध रूप से खड़े मोटर कैब और कुछ निजी बसों को हटाया गया। वहीं सड़क घेर कर खड़े ऑटो और ई-रिक्शा को हटाते हुए वहां दोबारा खड़ा न होने की हिदायत दी गई। इन वाहनों के यहां खड़े होने से जाम की स्थित बनती थी। अवध बस स्टेशन से निकलने और अंदर जाने वाली बसों को भी समस्या होती थी।

