
डीजीपी का फरमान: कानून-व्यवस्था और साइबर क्राइम रखें नजर
लखनऊ। यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से रविवार को 34 पीपीएस अफसरों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था, साइबर अपराध, फोरेंसिक साइंस व जन शिकायतों के तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के लिए कहा।
डीजीपी ने उनका इम्तिहान लेते हुए कहा कि वे अपने कार्यों में सुधार लाएं और जनता के विश्वास को मजबूत बनाएं।
यही नहीं इस दौरान डीजीपी ने कहा कि वे अपने-अपने सर्किल के थानेदारों के साथ बैठक कर उन्हें बताएं कि क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाएं ताकि पुलिस अपराधियों की गर्दन तक आसानी से पहुंच सकें।
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से रविवार को 34 पीपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की। पीपीएस अफसरों से रूबरू होने के बाद डीजीपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी है कि अपने-अपने सर्किल में जनता के बीच बैठकर उनसे संवाद करें, ताकि पुलिस अपराध करने वाले अपराधियों की धर-पकड़ में सहायता मिल सके। उन्होंने इस दौरान अफसरों को अपने कार्यों में सुधार और जनता के बीच मजबूत पकड़ बनाने के निर्देश दिए।