
जिससे अब यह भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के एक कदम और करीब पहुंच गई है। समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस मंजूरी के साथ Starlink को वह लाइसेंस मिल गया है, जिसका कंपनी लगभग दो साल से इंतजार कर रही थी। अब Starlink भारत में उच्च गति वाला इंटरनेट सैटेलाइट के ज़रिए देने की तैयारी कर सकती है।
Starlink भारत में ऐसा लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनी बन गई है। इससे पहले Eutelsat की OneWeb और रिलायंस जियो की सैटेलाइट इकाई को यह लाइसेंस मिल चुका है। समाचार एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, अब Starlink भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर सकती है।