
लखनऊ। समर्पण कॉलेज आफ फार्मेसी के बीफार्मा के छात्र 22 वर्षीय शुभम कुमार खुदकुशी कर जान दे दी थी। इस मामले में मृतक के भाई अमित कुमार ने थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि कॉलेज के वरिष्ठ लेखाकार मोहम्मद फैज के उकसावे में आकर उनका भाई शुभम कुमार ने आत्महत्या कर ली थी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक इस मामले पीड़ित की तहरीर पर वरिष्ठ लेखाकार मोहम्मद फैज सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन की गई तो मामला सही पाए जाने पर शनिवार को मूल रूप से जनपद गोंडा व हाल पता चिनहट क्षेत्र स्थित धावा निवासी वरिष्ठ लेखाकार मोहम्मद फैज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भारत-मध्य एशिया संवादः व्यापार, कनेक्टिविटी और सुरक्षा पर फोकस