मानस गार्डन कॉलोनी में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, हुई एक खास बात…

  • अयोध्या पर बनी कविता ने सभी का मन मोहा
  • गरिमा के गीत से उपस्थित जन हुए भावुक

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। इस साल भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ से लेकर सुदूर बसे बस्तियों तक इसकी गूंज सुनाई दी। गांव से लेकर शहरों तक, गलियों से लेकर मोहल्ले तक हर जगह ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारों की उत्साही आवाजें माहौल को गरमाती दिखीं। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के मानस गार्डन कॉलोनी में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। बताते चलें कि आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था। मानस कॉलोनी में गणतंत्र की धूम इसीलिए खास हुई, क्योंकि कार्यक्रम में कॉलोनी के दो न्यायाधीश बतौर मुख्य व विशिष्ट अतिथि उपस्थित शामिल हुए।

मानस गार्डन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण के साथ हुआ। उपभोक्ता फोरम के चेयरमैन और पूर्व जिला जज अमरजीत त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि झंडारोहण किया और सभी के साथ राष्ट्र ध्वज की सलामी ली। उनके साथ शाहजहांपुर के अपर जिला जज चंद्रमोहन चतुर्वेदी भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इसके बाद कॉलोनी की नारी शक्तियों ने कमाल कर दिया। स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गाया हुआ गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी’ को गरिमा सिंह ने हूबहू उन्हीं की तर्ज पर गाया। उनके गीत को सुनकर कई लोग भावुक हो उठे। उसके बाद अशोक श्रीवास्तव ने अपनी स्वरचित कविता ‘अयोध्या संवर रहा’ का पाठ किया। उसके बाद ज्योत्सना सिंह ने अपने गीत से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में श्वेता सिंह ने एक कविता ‘वो मुस्काते फूल नहीं जिनको आता है मुरझाना’ का पाठ किया। इस मौके पर कॉलोनी के निवासी और पूर्व इंसपेक्टर कुंवरजीत श्रीवास्तव ने युवाओं को आगे आने और समस्याओं से लड़ने के लिए आह्वान भी किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सोसायटी के सचिव चंचल सिंह ने किया।

मानस गार्डन में मना गणतंत्र दिवस और वहां भारी संख्या में उपस्थित हुई मातृशक्तियां…

गौरतलब है कि आज के दिन राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर झंडा फहराया जाता है और देश की सभी सेनाएं अपने सभी विंग के साथ परेड करती हैं। सैन्य बल द्वारा अपने अदम्स साहस का परिचय दिया जाता है, तो उनके द्वारा ढेर सारे करतब भी दिखाए जाते हैं। देश भर की कला संस्कृतियों को समेटने वाली झांकियां भी आज कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होती हैं।

इस कार्यक्रम में मोहल्ले के तकरीबन सभी निवासी उपस्थित थे, जिसमें खासतौर पर डॉ. अनिरुद्ध सिंह, गोविंद पांडेय, अवनीश तिवारी, टीएन चौबे, प्रगति सिंह, रवींद्र प्रजापति, अमित मिश्र, अभिषेक सिंह ‘धीरज’, आलोक सक्सेना, रामकुमार यादव, आरके गुप्ता, डॉ हरि ओम अरन, काली प्रसाद शर्मा, ललित कुमार, बीबी सिंह, डॉ राधे श्याम सिंह और राघवेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। वहीं नारी शक्ति में बबिता चतुर्वेदी, प्रेमा श्रीवास्तव, अनामिका सक्सेना, प्रेमा, श्रद्धा सिंह, डॉ.ज्योति,  शुभ्रता श्रीवास्तव,  गुंजन श्रीवास्तव,  मंजू त्रिवेदी, जया पांडे,  नीतू शुक्ला और प्रियम्बदा पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें

वैज्ञानिक आर्थिक सामाजिक और सांस्कृतिक घटना है महाकुंभ

… जब सोहर की गूंज से माहौल बना खुशनुमा

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी का जन्म दिन हो और वो बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हो तो माहौल सहज खुशनुमा बन जाता है। लेकिन वहां माहौल में चार चांद तब लग गया जब वहां सोहर का गान शुरू हो गया। इस गीत ने सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। इसी के साथ ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का समापन भी हुआ।

कार्यक्रम का संचालन करते मानस गार्डन वेलफेयर सोसायटी के सचिव चंचल सिंह

Central UP

ठंड में अपनों का साथ: उतरेठिया व्यापार मंडल ने बांटा प्यार और गर्म कपड़ा

विजय श्रीवास्तव लखनऊ। जैसे ही दिसंबर की ठंड ने दस्तक दी, उतरेठिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को सबसे पहले अपने उन बुजुर्गों की याद आई, जो वृद्धाश्रम में अपनों की उपेक्षा का दर्द लिए जी रहे हैं। मंगलवार को महाबली हनुमान  की कृपा व प्रेरणा से व्यापार मंडल की टीम सरोजनीनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंची […]

Read More
Central UP

पीड़ित महिलाओं की मददगार बनेंगी महिला पुलिसकर्मी

पीड़ित महिलाओं को अब भटकना नहीं पड़ेगा, घर जाकर महिला पुलिसकर्मी दर्ज करेंगी बयान अदालत के आदेश पर यूपी के DGP  ने जारी किया फरमान ए अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अब पीड़ित महिलाओं को भटकना नहीं पड़ेगा। अदालत के आदेश पर महिलाओं की पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

विकसित यूपी 2047 अभियान के तहत ग्राम्य विकास को लेकर हुआ मंथन

अपर मुख्य सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में योजना भवन में आयोजित की गई बैठक बैठक में नमामि गंगे, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग ने विकसित यूपी अभियान के तहत रखा रोडमैप लखनऊ। 2047 तक उत्तर प्रदेश कैसे विकसित होगा, इसको लेकर सोमवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग […]

Read More