नये साल पर टू डी के जवाब में पुलिस के सख्त इंतजाम

  • नये साल के जश्न को लेकर पुलिस तैयार
  • महिला सुरक्षा पर रहेगा विशेष जोर
  • शराब पीकर निकले तो पुलिस करेगी कारवाई
  • हुड़दंग और स्टंटबाजों पर रहेगी विशेष नजर
  • तस्करों की धरपकड़ के लिये खास तैयारी

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। नये साल के जश्न के लिये महाराजगंज पुलिस ने भी नये अंदाज में सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा है। जिसने भी जश्न में दो डी (ड्रिंक+ड्राइव) को मिक्स किया तो पुलिस उन्हें रोकने के लिये सड़कों पर एलर्ट मोड में रहेगी। इस व्यवस्था को लागू करने के लिये पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस का पर्याप्त इंतजाम भी किया है, जो कि बैरियर लगाकर नशेबाज और हुल्लड़ करने वालों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे। नये साल के उल्लास को लेकर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। जश्न में कोई खलल न पड़े, सभी नागरिक सड़क से लेकर घर के अंदर तक सुरक्षित रहें और पूरे उल्लास और खुशी के साथ पुराने साल को विदा करते हुए नये साल 2025 का स्वागत करें। इसके लिये पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जनपद वासियों की सुरक्षा के लिये विशेष इंतजाम किये हैं।

नये साल की पूर्व संध्या से ही पुलिस शहर के अलग-अलग स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी ताकि कोई भी असामाजिक तत्व जश्न में विघ्न न डाल सके। कोई भी अगर दो डी (ड्रिंक+ड्राइव) को मिक्स करता मिला तो पुलिस उसका नशा उतारकर उसे और उससे अन्य को सुरक्षित करने के लिये पूरी रात सड़कों पर रहेगी। जनपद पुलिस पहले से ही तस्करों और उनमें से भी शराब तस्करों पर अपनी पैनी नजरें जमाए हुए है। जहां कहीं भी कार्यक्रम होंगे, सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा प्रथम होगी। हाइस्पीड में वाहन दौड़ाना और स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस विशेष सख्ती बरतेगी। पुलिस इसके साथ ही पुराने और जेल से जमानत पर चल रहे अपराधियों पर भी विशेष नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी सूरत में कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

पुलिस अधीक्षक की अपील

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी नगर वासियों को नये साल की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि आपकी सुरक्षा को पुख्ता करना हमारा दायित्व है। व्यवस्था और चाक चौबंद रहे, इसके लिये नये साल की पूर्व संध्या से ही बैरियर लगाकर चेकिंग करने का इंतजाम किया गया है। सभी व्यवस्था में आप सभी संभ्रांत नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है, जैसे कि पूर्व में आप द्वारा किया जाता रहा है। कोई भी किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न करें और सभी लोग पूरे उल्लास से नये साल का स्वागत करें।

Purvanchal

कोटही माता मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली /महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं07 राहुल नगर में स्थित कोटही माता मन्दिर के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर माता के जयकारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकली गई। जो पूरे नगर पंचायत का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हो गयी। इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय […]

Read More
homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

ससुराल पहुंची दुल्हन ने 20 मिनट बाद कहा…मुझे मायके छोड़ दो, सुहागरात से पहले टूट गई शादी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे गांव को हक्का-बक्का कर दिया। नई-नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची और महज 20 मिनट बाद खुलेआम ऐलान कर दिया कि वह इस रिश्ते में नहीं रहना चाहती। घर के आंगन में मौजूद रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिवार की महिलाओं के […]

Read More
Purvanchal

वाराणसी में नेपाल-भारत के पत्रकारों की ऐतिहासिक बैठक

मीडिया सहयोग व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर हुआ मंथन लुंबिनी और काशी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने की जरूरत : माझी उमेश चन्द्र त्रिपाठी वाराणसी। वाराणसी के पराड़कर स्मृति भवन स्थित काशी पत्रकार संघ के परिसर में रविवार को नेपाल-भारत की पत्रकारिता और सांस्कृतिक मित्रता का शानदार संगम देखने […]

Read More