नेपाल से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह रहे अलर्ट : सोमेंद्र मीना

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । नेपाल से आगामी महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बॉर्डर पर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए महराजगंज के पुलिस अधीक्षक (SP) सोमेंद्र मीना लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।

इसी क्रम में SP सोमेंद्र मीना ने आज ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर, शीतलापुर और बहुआर के इंडो-नेपाल बॉर्डर का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और तैनात पुलिस बल को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए और बॉर्डर पार करने वाले लोगों की गहन जांच की जाए।

SP ने सीमावर्ती चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की आवाजाही के दौरान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाए, लेकिन सुरक्षा मानकों से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सभी चौकियों पर सघन निगरानी की व्यवस्था की गई है। बता दे कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए SP ने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और स्थानीय लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन,एस एसबी और नेपाल पुलिस के साथ भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

Purvanchal

अपात्र मतदाता सूची में कत्तई न हों शामिल’, CM ने SIR पर दिया सख्त निर्देश

उमेश चन्द्र त्रिपाठी लखनऊ/अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अलीगढ़ मंडल के चारों जिलों अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु रहा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR), जिसके प्रति मुख्यमंत्री […]

Read More
Purvanchal

ट्रकों के अवैध कटिंग पर नौतनवां क्षेत्राधिकारी हुए सख्त,मचा हड़कंप

नया लुक संवाददाता महराजगंज । भारत-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की अवैध कटिंग की बढ़ती शिकायतों को लेकर रविवार  को क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम नौतनवां ने सोनौली पार्किंग में अचानक छापेमारी की। बताया जाता है कि बॉर्डर पर करीब छह किलोमीटर लंबी ट्रकों की लाइन लगी होने के कारण कुछ ड्राइवर अवैध रूप से रूट बदलकर सीधे […]

Read More
Purvanchal

कोटही माता मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली /महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं07 राहुल नगर में स्थित कोटही माता मन्दिर के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर माता के जयकारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकली गई। जो पूरे नगर पंचायत का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हो गयी। इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय […]

Read More