निजामपुर मल्हौर चिनहट: चार दिन से लापता प्रतियोगी छात्र का नहीं लगा सुराग

  • गुमशुदगी दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस
  • घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल, चैन से सो रहे ज़िम्मेदार

ए. अहमद सौदागर

लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित निजामपुर मल्हौर निवासी राशिद अली उर्फ लड्डन का 30 वर्षीय बेटा समशाद अली उर्फ टीपू 13 सितंबर 2024 को संदिग्ध हालात में कहीं लापता हो गया। टीपू घर से ही प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहा है। छात्र के गुम होने की खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पीड़ित परिवार की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की, लेकिन चार दिन गुजरने के बाद भी टीपू का कुछ पता नहीं लगा सकी।

चिनहट क्षेत्र स्थित निजामपुर मल्हौर निवासी राशिद अली उर्फ लड्डन परिवार के साथ रहते हैं। 13 सितंबर 2024 को उनका बेटा समशाद अली उर्फ टीपू बाइक लेकर घर से निकला, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। देर तक घर न लौटने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। कामयाबी न मिलने पर इसकी सूचना चिनहट पुलिस को दी।

घरवालों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा टीपू प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए घर से ही आन लाइन तैयारी कर रहा है। करीब 30 वर्षीय समशाद अली उर्फ टीपू के लापता होने की खबर घरवालों ने पुलिस को दी, अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला। परेशान पीड़ित परिवार चिनहट पुलिस के अलावा जिम्मेदार आलाधिकारियों से मिलकर बताया कि उनका लाडला चार दिन से लापता है। अफसरों ने जल्द से जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया। उधर हंसते-खेलते परिवार में कोहराम मचा हुआ और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है कि उनका लाडला कहां और किस हाल में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह है मामला

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता अभी तक नहीं चला पता

13 सितंबर को घर से UP 32 BS 4670 नबर की दो पहिया गाड़ी से गया था शमशाद अली (टीपू )

आयु (30 वर्ष)

मल्हौर पूर्व प्रधान मो0 सादिक का भतीजा है शमशाद अली ( टीपू )

परिजन किसी अनहोनी की आशंका के चलते परेशान।

Central UP

ठंड में अपनों का साथ: उतरेठिया व्यापार मंडल ने बांटा प्यार और गर्म कपड़ा

विजय श्रीवास्तव लखनऊ। जैसे ही दिसंबर की ठंड ने दस्तक दी, उतरेठिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को सबसे पहले अपने उन बुजुर्गों की याद आई, जो वृद्धाश्रम में अपनों की उपेक्षा का दर्द लिए जी रहे हैं। मंगलवार को महाबली हनुमान  की कृपा व प्रेरणा से व्यापार मंडल की टीम सरोजनीनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंची […]

Read More
Central UP

पीड़ित महिलाओं की मददगार बनेंगी महिला पुलिसकर्मी

पीड़ित महिलाओं को अब भटकना नहीं पड़ेगा, घर जाकर महिला पुलिसकर्मी दर्ज करेंगी बयान अदालत के आदेश पर यूपी के DGP  ने जारी किया फरमान ए अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अब पीड़ित महिलाओं को भटकना नहीं पड़ेगा। अदालत के आदेश पर महिलाओं की पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

विकसित यूपी 2047 अभियान के तहत ग्राम्य विकास को लेकर हुआ मंथन

अपर मुख्य सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में योजना भवन में आयोजित की गई बैठक बैठक में नमामि गंगे, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग ने विकसित यूपी अभियान के तहत रखा रोडमैप लखनऊ। 2047 तक उत्तर प्रदेश कैसे विकसित होगा, इसको लेकर सोमवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग […]

Read More