वीआईपी के लिए 5 लाख मिलने के बाद परोस दी पूड़ी सब्जी!

अव्यवस्थाओं पर आईजी जेल ने ली संस्थान के निदेशक की क्लास

संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में पासिंग आउट परेड का मामला

लखनऊ। संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान एक अजब गजब कारनामा प्रकाश में आया है।
कार्यक्रम में वीआईपी के लिए पांच लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि लेने वाले संस्थान कर्मियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के सामने पूरी सब्जी परोस दी। परेड के लिए आमंत्रित अतिथियों के नाश्ते और लंच के अव्यवस्थित वितरण व्यवस्था देखकर आईजी जेल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके लिए उन्होंने संस्थान के निदेशक को जमकर फटकार लगाई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान शामिल हुए। यह मामला विभागीय अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुरानी जेल रोड स्थित संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान (जेटीएस) में प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड के प्रशिक्षु 142 अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया। सूत्रों का कहना है कि आयोजन के लिए जेटीएस को आदर्श कारागार से पांच लाख रुपए का अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया था। आयोजन में विभाग के मुखिया ने पूर्व आईजी चंद्र प्रकाश, एसएन साबत के अलावा छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के अधिकारियों एवं प्रशिक्षुओ के परिजनों को आमंत्रित किया गया। इनके नाश्ते और खाने का इंतजाम संस्थान की ओर से किया गया।

सूत्र बताते है कि परेड के दौरान मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान समेत अन्य अतिथियों को चाय परोसी गई। खाली चाय देखकर विभाग के मुखिया (आईजी जेल) ने कहा कि कुछ खाने का ले आओ। इस पर वितरण का काम कर रहे कर्मियों ने मुख्य अतिथि के समक्ष पूड़ी सब्जी रख दी। मुख्य अतिथि चाय पीकर फोटो सेशन कराने चले गए। अतिथियों के लिए निदेशक ऑफिस के सामने नाश्ते का इंतजाम कराया गया था। अतिथि नाश्ता कर ही रहे थे कि वितरण का काम करने वाले दो कर्मी प्लेट में पूड़ी सब्जी लेकर पहुंच गया। मौजूद अधिकारियों ने इन्हें देखते ही तुरंत वापस कर दिया। सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम के उपरांत इस अव्यवस्था के लिए संस्थान के निदेशक को जमकर फटकार लगाई। जेटीएस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

…काम हो न हो तुम्हें सिर्फ रेंज चाहिए

…काम हो न हो तुम्हें सिर्फ रेंज का प्रभार चाहिए, देखो रेंज में ऐसा कुछ न हो जाए जिसको संभालना मुश्किल हो जाए। संस्था के निदेशक को लगी गई आईजी जेल की फटकार के समय कहे गए यह शब्द विभाग में चर्चा में बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि डीआईजी कारागार मुख्यालय के पास जेल ट्रेनिंग स्कूल, कानपुर जेल परिक्षेत्र के साथ ही साथ प्रयागराज और बरेली परिक्षेत्र के अपीलीय अधिकारी का भी प्रभार है।

Purvanchal

कोटही माता मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली /महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं07 राहुल नगर में स्थित कोटही माता मन्दिर के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर माता के जयकारों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकली गई। जो पूरे नगर पंचायत का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हो गयी। इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय […]

Read More
homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

ससुराल पहुंची दुल्हन ने 20 मिनट बाद कहा…मुझे मायके छोड़ दो, सुहागरात से पहले टूट गई शादी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे गांव को हक्का-बक्का कर दिया। नई-नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची और महज 20 मिनट बाद खुलेआम ऐलान कर दिया कि वह इस रिश्ते में नहीं रहना चाहती। घर के आंगन में मौजूद रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिवार की महिलाओं के […]

Read More
Purvanchal

वाराणसी में नेपाल-भारत के पत्रकारों की ऐतिहासिक बैठक

मीडिया सहयोग व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर हुआ मंथन लुंबिनी और काशी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने की जरूरत : माझी उमेश चन्द्र त्रिपाठी वाराणसी। वाराणसी के पराड़कर स्मृति भवन स्थित काशी पत्रकार संघ के परिसर में रविवार को नेपाल-भारत की पत्रकारिता और सांस्कृतिक मित्रता का शानदार संगम देखने […]

Read More