
रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का निधन, कई दिनों से थे बीमार
रामोजी राव का हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. उनकी लगातार बिगड़ रही तबियत के बाद पांच जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह ह्रदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी.
ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के के फाउंडर रामोजी राव का शनिवार सुबह निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे और कई दिनों से बीमार थे. उन्होंने शनिवार तड़के 3.45 बजे अंतिम सांस ली.
‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे
रामोजी राव का हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. उनकी लगातार बिगड़ रही तबियत के बाद पांच जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह ह्रदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी.
रामोजी राव एक सफल उद्यमी, फिल्म निर्माता और मीडिया टायकून थे. तेलुगू मीडिया में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें जाना जाता रहा है. उनका पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था. उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था.
पद्मविभूषण से सम्मानित रामोजी राव ने हैदराबाद में रामोजी ग्रुप की स्थापना की थी.