दूसरे दिन ही ड्राइविंग सीट पर भारत, सात विकेट पर 421 रन इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त

  • यशस्वी, राहुल के बाद जडेजा का बल्ला सिर चढ़कर बोला, साथ दे रहे अक्षर के साथ जोड़े 63 रन

हैदराबाद। नम्बर चार पर बैटिंग करने आए भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर भरोसे को कायम रखा। उन्होंने 86 रन की पारी खेलकर भारतीय पारी को न केवल संवारा बल्कि दो बड़ी साझेदारी करके इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेलने में कामयाबी भी हासिल की। इसके पहले यशस्वी जायसवाल 80 रन मारकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जबरदस्त खबर ले रहे थे। जडेजा के नाबाद 81 रनों की अर्धशतकीय पार की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 421 का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 175 रनों की बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। जडेजा नाबाद के साथ अक्षर पटेल नाबाद 35 रन के साथ क्रीज पर है।

भारतीय पारी की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा भले ही संभलकर खेले हों, दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने एकदिवसीय अंदाज में बैटिंग करते हुए अंग्रेज गेंदबाजों के हौंसले को तोड़ दिया। 108 रन के स्ट्राइक रेट से उन्होंने महज 74 गेदों पर 80 रनों की पारी खेली और 10 चौके तथा तीन आसमानी छक्के जड़े। उसके बाद संभलकर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल के आउट होते ही भारतीय टीम थोड़े देर के लिए लड़खड़ाई थी। गिल से आज संभलकर बल्लेबाजी की और दो चौके की मदद से 66 गेंदों पर 23 रन बनाए। नम्बर पांच पर बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने एक छक्का जरूर मारा लेकिन वह अपनी पारी को बड़ी नहीं कर पाए और 35 रन पर आउट हो गए।

आज सुबह के सत्र में भारत ने एक विकेट पर 119 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। यशस्वी जायसवाल कल के अपने 76 रन के स्कोर में चार का इजाफा कर 80 रन पर आउट हो गये। उन्हें जो रूट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद शुभमन गिल 23 रन पर पवेलियन लौट गये। उन्हें टॉम हार्टले ने बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया।

जडेजा ने दिखाया आलराउंड खेल का प्रदर्शन

सर जडेजा के नाम से मशहूर रविंद्र ने इस टेस्ट मैच में ऑलराउंड खेल दिखाते हुए नम्बर 6 पर जबरदस्त बल्लेबाजी की। सात चौके और दो छक्कों के दम पर 81 रनों की पारी खेलने वाले जडेजा ने 155 गेंदों का सामना किया और 52 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वह केएल राहुल के साथ 65, श्रीकर भरत के साथ 68 और अक्षर पटेल के साथ 63 रन की अविजित साझेदारी निभा चुके हैं। उनकी इस शानदार पारी के बूते टीम इंडिया इंग्लैंड से 175 रनों से आगे चल रही है। अभी भी भारत के तीन विकेट शेष हैं।

Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More
Sports

क्रिकेट की दुनिया के लिए दुखद खबर, इंग्लैंड के स्पिनर जोश बेकर का निधन

20 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, मौत के कारण का अब तक कोई पता नहीं लंदन। इंग्लैंड के वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले स्पिनर जोश बेकर का निधन हो गया है। वह 20 वर्ष के थे। वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बेकर के निधन की […]

Read More