अबकी प्रयोगशाला नही बनेगा लोकसभा क्षेत्र देवरिया

  • 1996 से ही बाहरी लोगों के नेतृत्व का दंश झेल रहा यह क्षेत्र

राघवेंद्र मिश्र

देवरिया। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा से सटे अतिमहत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र देवरिया के लोग अब बाहरी प्रत्याशियों के नेतृत्व से त्रस्त हो चुके हैं। वर्ष 1996 से ही बाहरी लोगों को केवल सिंबल के सहारे चुनने वाले इस क्षेत्र के लोग इस बार अलग ही मन बना चुके हैं। ऐसे समय में जबकि भाजपा का आंतरिक सर्वे भी चल रहा है, यहां के लोग बहुत खुल कर अपनी राय रखने लगे हैं। सामान्य प्रतिक्रिया यही है कि इस बार पार्टी अपने स्थानीय कार्यकर्ता में से किसी को टिकट देगी तो ही बेड़ा पार होगा। यदि फिर से कोई बाहरी चेहरा स्काई लैब की तरह प्रक्षेपित होगा तो उसे प्रबल विरोध झेलना पड़ेगा और नुकसान होगा।

इससे पहले कि इस क्षेत्र के लोगों की राय पर बात हो, पहले यह जान लेते हैं कि असली माजरा है क्या। दरअसल देवरिया लोकसभा सीट के क्षेत्र में देवरिया जिले की तीन और कुशीनगर जिले की दो विधानसभा सीटें आती हैं। यहां के लोग बताते हैं कि देवरिया सीट से किसी को भी भाजपा का टिकट मिल जाना ही जीत की गारंटी मान ली गई है क्योंकि वर्ष 1996 से ऐसा ही हो रहा है। बताया जा रहा है कि 1996 से पहले यहां रामायण राय और मोहन सिंह बारी बारी से चुनाव जीतते थे लेकिन 1996 में भाजपा ने जनरल श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी को टिकट दिया और वह लगातार विजय पाते रहे। जानकार लोग बताते हैं कि जनरल साहब के लगातार चुनाव जीतने की असली वजह होती थी कि उनके पिता सूरति नारायण मणि त्रिपाठी की विरासत के साथ ही उनके भाई श्री बाबू की स्थानीय राजनीति में बहुत पकड़ थी। जनरल साहब सेना से आए थे लेकिन पारिवारिक आधार ने उन्हें हर बार विजय दिला दी वरना उनकी गिनती आज भी देवरिया के लोग बाहरी में ही करते हैं।

जानकारों के अनुसार जनरल साहब का टिकट काट कर भाजपा ने कलराज मिश्र को 2014 में यहां से उतारा और वह भी जीत गए। फिर 2019 में भाजपा ने रमापति राम त्रिपाठी को यहां से उतार दिया और सीट पर वह काबिज हो गए। कलराज मिश्र और रमापति राम त्रिपाठी का देवरिया अथवा कुशीनगर जिले से कोई संबंध नहीं है। लोग कहते हैं कि 1996 से 2019 तक के इस प्रयोग ने देवरिया संसदीय क्षेत्र को बहुत पीछे कर दिया है।

बताया जा रहा है कि देवरिया संसदीय क्षेत्र में देवरिया सदर, रामपुर कारखाना और पथरदेवा विधानसभा सीटें देवरिया जिले की हैं जबकि फाजिलनगर और तमकुही की विधानसभा सीटें कुशीनगर जिले से आती हैं। लोगों का यह गंभीर आरोप है कि लगातार बाहरी नेताओं की जीत के कारण यह क्षेत्र बहुत पिछड़ गया है। भाजपा और इसके आनुषंगिक संगठनों के कार्यकर्ता हर चुनाव में पार्टी के कारण बाहरी नेताओं को विजय तो दिला देते हैं लेकिन जीतने के बाद नेता कार्यकर्ताओं की अथवा पार्टी के समर्थको की सुधि तक नहीं लेते। इसी वजह से इस बार कार्यकर्ता पहले से ही मुखर होकर बाहरी के विरोध में हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि देवरिया में ही संगठन और विचारधारा में बहुत सक्षम चेहरे हैं जिनको अवसर देना उचित होगा। इस बार यदि बाहरी आया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।

Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More