अफ़साना जीने का कितना अजीब है,

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

हृदय के अच्छे लोग अक़्लमंद होने
के बावजूद भी गच्चा खा जाते हैं,
इसलिये कि वे सभी पर हृदय से
अच्छा होने का विश्वास कर लेते हैं।

मैने कभी नहीं सोचा,मैं प्रसिद्धि पाऊँ,
आप चार दोस्त मुझे पहचानते हो,
मेरे लिए बस इतना ही काफी है कि
आप अच्छे से मेरी परवाह करते हो ।

अच्छे के साथ अच्छा, बुरे के साथ
भी अच्छा करूँ यही फ़ितरत मेरी है,
हाँ, जिसकी जितनी जरूरत है उतना
पहचाना मुझे, यह फ़ितरत उनकी है।

अफ़साना जीने का कितना अजीब है,
दिन गुज़ारना तो मुश्किल हो रहा है,
पर साल दर साल बीतते जा रहे हैं,
हर बर्थडे पर उम्र के पल घट जाते हैं।

कितनी अजीब सी है यह जिन्दगी,
कभी हों क़ायल, कभी हो दिल्लगी,
सफलता मिलने से कुछ पीछे छूटते,
और न मिले तो खुद पीछे छूट जाते।

जमीं पर अक्सर बैठना आता मुझे,
अपनी क्षमता का पता जो है मुझे,
सागर ने सिखाया जीने का तरीक़ा,
शांत स्थिर रहकर लहरों में बहना।

जीवन में ग़लतियाँ किससे नहीं होती
ऐसा भी नहीं मुझसे गलती नहीं होती
पर यह सत्य है मैं धोखा नहीं देता,
फरेब नहीं कोई यही ख़ासियत मेरी।

क्यों जलते हैं कुछ लोग यूँ मुझसे,
मुझे नहीं मालूम कि मेरे अंदाज से,
या उनके मन में कोई स्पर्धा है मुझसे,
जीवन में और कितना बदलूँ खुद से।

कहाँ सुकून मिलता है इस दुनिया में,
सोचता हूँ सुकून की बात ही न करूँ,
क्योंकि जीवन की इस आपाधापी में
वक्त के साथ सुकून कहाँ से पाऊँ ।

सोचता हूँ एक समय था बचपन का,
जब हँसकर उठते थे हर सुबह और
अब तो अक्सर प्रतिदिन बिना हँसे ही
सुबह, दोपहर और शाम हो जाती है।

दोस्ती निभाते हुये कहाँ आ गये हम
स्वयं को भूल ही गये अपनों को पाते,
कुछ लोग हैं जो हम पर हैं मुस्कुराते
आदित्य हम तो थक गए दर्द छुपाते।

 

Litreture

प्रेम का भूत (लघुकथा), जानिए कैसे उतरा शादीशुदा युवक के सिर से प्रेम का भूत

लेखक सुरेश चंद्र शुक्ल ‘शरद आलोक’ समीक्षक- डॉ ऋषि कुमार मणि त्रिपाठी कहानीकार शरद आलोक ने शादीशुदा होने के बावजूद, पराई स्त्री पर डोरे डालने की हसरत रखने वाले राहुल नाम के युवक के सिर से आशिकी का भूत उतारने की घटना की इस लघु कथा में चर्चा की है। कथानक मे राहुल और आर्यन […]

Read More
Litreture

प्रवासी भारतीय सुरेश चंद्र शुक्ल ‘ शरद आलोक’ नार्वे के ओस्लो शहर मे रहते है। भारत की हर राजनैतिक सामगजिक गतिविधियों पर इनकी नजर रहती है।

प्रवासी भारतीय सुरेश चंद्र शुक्ल ‘ शरद आलोक’ नार्वे के ओस्लो शहर मे रहते है। भारत की हर राजनैतिक सामगजिक गतिविधियों पर इनकी नजर रहती है। शिक्षक,पत्रकार,संपादक,कवि,कहानी कार है। इनके सद्य:प्रकाशित काव्य संग्रह ” जन मन के गांधी पर समीक्षा भारतीय समालोचक डॉ ऋषि कुमार मणि त्रिपाठी ने किया। जन मन के गांधी:कवि-सुरेशचंद्र शुक्ल’ शरद […]

Read More
Litreture National

बुझता दिया तेल की बूंदे पा गया !

के. विक्रम राव  आज (29 मई 2024, बुधवार) मेरे 85 बसंत पूरे हो गए। कई पतझड़ भी। कवि कबीर की पंक्ति सावधान करती है, जब वे माटी से घमंडी कुम्हार को कहलाते हैं : “एक दिन ऐसा आएगा, जब मैं रौंदूगी तोय।” चेतावनी है। मगर आस बंधाती है शायर साहिर की पंक्ति : “रात जितनी […]

Read More