भारत-नेपाल सीमा पर एक कार से 85 किग्रा नेपाली चरस बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज जिले की सोनौली पुलिस ने घेराबंदी कर 50 करोड़ रुपये की चरस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कार से चरस की खेप को नेपाल से भारत में भेजने की फिराक में थे। कार से 85 किलो चरस बरामद हुआ है। पुलिस बरामद कार सहित चरस और गिरफ्तार आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सोनौली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में संतोष पासवान पुत्र दयानन्द पासवान, दीपक मिश्रा पुत्र स्व0 फूलचन्द मिश्रा, रामअवतार पुत्र विनोद यादव निवासी बडहरा टोला हड़हवा,संजय यादव पुत्र गजेन्द्र यादव,श्यामकाट टोला जसवल थाना सोनौली जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 85 पैकेट मे कुल 85 किलो चरस व एक अदद चार पहिया वाहन यूपी 56 एयू 4501 बरामद करते हुये थाना धारा-8/20/23/29 NDPS ACT व सपठित धारा 34 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की है।

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में चरस की खेप को नेपाल से भारत भेजने के फिराक में है। उक्त सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ पिपरहिया चौराहे पर घेराबंदी कर वाहनों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच एक लग्जरी कार दिखाई दी। जिसे संदिग्ध होने पर पुलिस टीम की ओर से तेज रफ्तार कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देख कार सवार भागने लगे। जिन्हें कुछ दूर दौड़ाने के बाद पकड़ लिया गया। कार की सघन तलाशी लेने पर कार से 85 किलो चरस बरामद हुआ। वहीं मौके से कार सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया की लग्जरी कार से चरस की तस्करी कर नेपाल से भारत ले जा रहे थे। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रूपये आंकी जा रही है।

बताते चलें कि लगातार दो दिनों से नेपाली चरस की बरामदगी को लेकर बार्डर पर पुलिस तथा एसएसबी पूरी तरह सतर्क है। बीते कल ही नौतनवां थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने भारत से सटे सभी थानों के थानाध्यक्षों, सीमा से सटे तीनों सर्किल के सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के साथ बैठक कर मादक पदार्थ के कारोबारियों की नकेल कसने का निर्देश दिया था। उनके निर्देशन के बाद से ही पुलिस ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी थी।जिसके क्रम में आज रात में पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई । बता दें कि अभी दो दिन पहले महराजगंज जनपद की कोल्हुई पुलिस ने 88.50 किग्रा नेपाली चरस बरामद कर तीन तस्करों को जेल भेज दिया था।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More