चुरु जिले में सड़क हादसे में छह पुलिस कर्मियों की मौत

जयपुर। राजस्थान के चुरु जिले में सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी ट्रोले से टकरा जाने पर रविवार सुबह छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार झुंझुनूं में ड्यूटी पर जा रहे सात पुलिसकर्मियों की गाड़ी क्षेत्र में हाइवे पर ट्रोले से टकरा गई। हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत गई।

हादसे में नागौर जिले के खींवसर थाना के पुलिसकर्मी रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश ने घटनास्थ्ल पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रुप से घायल हैड कांस्टेबल सूखाराम एवं कांस्टेबल सुखराम को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में दोनो घायलों को ग्रीन कॉरिडोर से जोधपुर MDM अस्पताल के लिए ले जाया गया लेकिन रास्ते मे कॉन्स्टेबल सुखराम ने दम तोड़ जबकि हैड कांस्टेबल सूखाराम का उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर अमेठी के चाट विक्रेता खिलायेंगे फ्री चाट

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने आईजी को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिये और जोधपुर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र दायमा MDM अस्पताल पहुंचे हैं। हादसे पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया हैं। मिश्र ने सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत हुए पुलिसकर्मियों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और घायल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। गहलोत ने कहा कि आज सुबह चुरु के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिकर्मियों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिस कर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है। उन्होंने ईश्वर से घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। (वार्ता)

Rajasthan

अजमेर जिले में शांतिपूर्वक शुरु हुआ मतदान

अजमेर। राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए के अजमेर जिले में मतदान आज सुबह सात बजे शांतिपूर्वक शुरू हुआ। मतदान शुरु होते ही मतदाताओं ने अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग शुरु कर दिया और लाइने लगना शुरु हो गई। साथ ही निर्वाचन विभाग की व्यवस्था के तहत ‘वेब कास्टिंग’ के […]

Read More
Rajasthan

मलिंगा को टिकट देना दलितों के प्रति भाजपा का उजागर होता है असली चेहरा: खड़गे

भरतपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गरीब और दलितों के लिए झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दलित वर्ग के सहायक अभियंता के साथ गंभीर रुप से मारपीट करने वाले विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारना दलितों के प्रति भाजपा […]

Read More
Rajasthan

राजस्थान में BJP के जीतने पर कांग्रेस के माफियाराज पर चलेगा बुलडोजर : योगी

कोटा/बूंदी/अजमेर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की हदें पार कर जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जीतने पर कांग्रेस के माफियाराज पर बुलडोजर चलेगा। योगी आदित्यनाथ ने किशनगढ़ से BJP प्रत्याशी एवं सांसद भागीरथ चौधरी, बूंदी से प्रत्याशी […]

Read More