इंस्पेक्टर मर्डर में किसी करीबी पर पुलिस की नजर

  • प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर की कृष्णा नगर में हुई हत्या का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह हत्या किसी करीबी ने भाड़े के शूटरों से कराई। हत्या के पीछे एक करीबी महिला का हाथ माना जा रहा है। महिला पुलिस के रडार पर है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने शूटरों को चिन्हित कर लिया है। हत्या कराने वाले करीबी बताए जा रहे हैं। जानकारों की मानें तो पुलिस की टीमें कातिलों की गर्दन तक पहुंच गई है और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस अफसर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं बस उनका कहना है मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है और जल्द ही क़ातिल सलाखों के पीछे होंगे।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या रंजिशन नहीं, बल्कि उनके अपने ही किसी करीबी ने की।
पुलिस अब तक की छानबीन में यही सच उभर कर सामने आ रहा है। पुलिस हत्या कराने वाले साजिशकर्ता की तलाश में जुटी है। सनद रहे कि कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित मानस नगर में रहने वाले PAC में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की रविवार की देर रात बदमाशों ने उस समय गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुलाया था जब रिश्तेदार के घर से परिवार के वापस अपने घर की दहलीज पर पहुंचे थे। तीन पहले यानी रविवार की देर रात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या करने वाले बदमाशों के हुलिया पर पुलिस का शक किसी करीबी पर गहरा रहा है।

सूत्र बताते हैं कि कुछ दिनों से किसी करीबी से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर कातिलों की गर्दन तक पहुंचने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि क़ातिल जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More