नौतनवा के हनुमान चौक पर दिवाली की देर रात आग से कपड़े की छह दूकानें खाक

  • लगभग 60 से 70 लाख रुपए का बताया जा रहा है नुकसान
  • दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू : आभा सिंह

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवा। महाराजगंज जिले के नौतनवां कस्बे में आज सुबह के समय शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से दो दुकान और गोदाम में रखें लाखों रुपए के कपड़े जलकर खत्म हो गए। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह के करीब दुकानों से आग की लपटें निकलने लगी जिसे देखकर लोगों ने शोर मचाया। देखते ही देखते दुकान धू-धू कर जलने लगा। बाद में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने बड़े ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि करीब 60 से 70 लख रुपए के कपड़े का नुकसान हुआ है।

अभी मौके पर अग्निशमन विभाग के लोग जमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि लोगों के समझ में नहीं आया कि क्या करें। चारों तरफ भगदड़ मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। लोगों को लगा कि पटाखे की वजह से आग लगी है। आग पूरे मोहल्ले में फैल न जाए इस वजह से लोग अपने बचाव में जुट गए। इसी बीच पुलिस ने अग्निशमन को सूचना दी। थोड़ी ही देर में नेपाल और भारत से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सनसनी: PAC में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

नानक नगर वार्ड नम्बर 22 सूरत साड़ी सेन्टर और गौरव साड़ी सेन्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान मालिक राजेश अग्रवाल और अशोक अग्रवाल ने बताया कि लगभग 60 से 70 लाख का नुकसान हुआ है। त्यौहार की वजह से पूरा दुकान कपड़ों से भरा था। इस नुकसान से पूरा परिवार सदमे में है। उधर इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया नेपाल के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार विष्ट ने बताया कि सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह द्वारा सूचना मिलते ही नेपाल से दमकल की गाड़ी भेजी गई है। वहीं मौके पर पहुंची सीओ आभा सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

उधर नेपाल-भारत मैत्री संघ के सचिव मनोज कुमार त्रिपाठी और सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन भैरहवा के अध्यक्ष अनिल ज्ञवाली, महासचिव संजय बजिमय और नेपाल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ ने नौतनवां के प्रमुख व्यवसाई रूपेश अग्रवाल के यहां आगजनी से हुए भारी नुकसान को लेकर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि नेपाल की बेलहिया पुलिस के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार विष्ट ने त्वरित कार्यवाई कर सुबह पांच बजे ही दमकल भेजकर दोस्ती का फर्ज निभाया है। इससे पहले भी कई बार नेपाल से दमकल भारत पहुंचकर आग बुझाने का कार्य किया है।

IIT-BHU किश्त-दो : घोटालों की नींव पर बना है फैकल्टी अपार्टमेंट और डायरेक्टर बंगला

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More