राम के अस्तित्व को नकारने वालों को मध्यप्रदेश की जनता नकारने को तैयार: स्मृति

कटनी/छिंदवाड़ा। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राम मंदिर को लेकर आज कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) धर्म और धैर्य की पार्टी है, लेकिन जिस कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नकारा था, आज उसे मध्यप्रदेश की जनता नकारने की तैयारी में है। ईरानी ने जिले के कटनी जिले के बरही और छिंदवाड़ा जिले के चौरई में BJP प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि BJP धर्म औऱ धैर्य की पार्टी है, लेकिन जिस कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नकारा था, अब देश और मध्यप्रदेश की जनता उसे नकारने के लिए तैयार है। कांग्रेस हमारा मजाक उड़ाती थी, कहती थी मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। हम मंदिर भी बना रहे हैं और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी की तारीख भी बता दी है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आप विधानसभा चुनाव में कमल का बटन दबाएं, BJP को जिताएं और फिर रामलला के दर्शन के लिए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट में देश का जिस कुशलता के साथ नेतृत्व किया, वह एक मिसाल है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से जब हमारे वैज्ञानिकों ने दो-दो वैक्सीन बनाई, तो कांग्रेस ने उसकी भी आलोचना की। कांग्रेस के लोगों ने उसे ‘मोदी की वैक्सीन’ बताकर देश की जनता को भ्रमित किया, लेकिन बाद में चुपचाप वैक्सीन लगवा ली।

ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने कोरोना संकट के दौरान देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर किसी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया। इस योजना के कारण लोगों के जीवन में आ रहे बदलावों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने इसे अगले पांच सालों के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। लेकिन BJP सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है, तो कांग्रेस को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि असल में कांग्रेस गरीबों को गरीब ही बनाए रखना चाहती है, ताकि उनका वोट बैंक बना रहे। (वार्ता)

Madhya Pradesh

सड़क दुर्घटना में महिला और दो बच्चों की मौत, दो अन्य घायल

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक डंपर और दुपहिया वाहन की टक्कर में एक महिला और दो बच्चों की मृत्यु हो गई। जबकि महिला का पति एवं एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के पीपल झोपा रोड पर कदवाली फाटे पर […]

Read More
Madhya Pradesh Raj Dharm UP

श्रीदेवी को समर्पित होगा खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 9वां सीजन

16 से 22 दिसंबर तक लगेगा खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय सितारों का जमावड़ा  सात दिवसीय समारोह में देखने को मिलेगी बुंदेली कला-संस्कृति की अनूठी झलक भोपाल/लखनऊ। बेशकीमती शिल्पकलाओं के लिए विश्वविख्यात खजुराहो को अब बांस-बल्लियों से तैयार की गई टापरा टॉकीज में फिल्मों की प्रदर्शनी वाले अपने अनोखे अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए भी जाना जाता […]

Read More
Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश : सभी 230 सीटों पर 76 प्रतिशत से अधिक रिकार्ड मतदान

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर एकसाथ मतदान के दौरान मतदाताओं ने न केवल बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि राज्य में 76 फीसदी से ज्यादा मतदान के साथ एक रिकॉर्ड बन गया। कल हुए मतदान में लगभग पांच करोड़ 60 लाख से अधिक मतदाताओं में से 76,22 […]

Read More