- घटना को अंजाम दे फरार हुआ क़ातिल
- महानगर क्षेत्र के अलाया अपार्टमेंट में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हत्या किए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। महानगर क्षेत्र स्थित अलाया अपार्टमेंट में एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद चाकू से कई वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें
,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,
महानगर क्षेत्र के पेपर मिल स्थित अलाया अपार्टमेंट में आदित्य कपूर ने अपनी पत्नी शिवानी को चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आदित्य कपूर अपने एक रिश्तेदार की दुकान पर काम करता है। शनिवार देर रात 28 वर्षीय पत्नी शिवानी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान उसने शिवानी के ऊपर चाकू से कई वार कर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी आदित्य की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
थाना महानगर प्रकरण के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस उपायुक्त मध्य महोदया द्वारा दी गयी बाइट।