
मुख्यमंत्री के गढ्ढा मुक्त हो सड़क के अभियान को अधिकारी लगा रहे पलीता
लखनऊ। उतरठिया पुल से गनपति स्वीट, गुप्ता बुक स्टोर होते हुए शहीद पथ किनारे सर्विस लेन के सड़क में हो गये बड़े बड़े गढ्ढों में शनिवार को बब्लू नाम का स्कूटर सवार, व दूसरा वाईक सवार गिरकर चोटहिल हो गया। जिसे उठाकर राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया।
राजधानी के वृंदावन क्षेत्र का सेक्टर दो एरिया में उतरठिया पुल से गनपति स्वीट हाउस से शहीद पथ के किनारे सर्विस लेन से गैस एजेंसी होते हुए सामुदायिक केन्द्र जाने वाली सड़क में हो गये बड़े बड़े गढ्ढों से आये दिन दो पहिया,चार पहिया वाले वाहन सवार चोटहिल हो जा रहे हैं। सेक्टर दो में जाने वाली उक्त सडक नगर निगम के द्वारा निर्माण किया गया था वरसात के पानी से सड़क में गढ्ढों का भरमार हो गया, कालोनी निवासियों अशोक गुप्ता, अरविंद शुक्ला, विजय सिंह ,रामजी, पशुपति,नरेश सहित दर्जनों सेवानिवृत्त आर्मी जनों का कहना है सड़क में हो गये गढ्ढों से कालोनी के कई लोग व राहगीर चोटिल हो चुके हैं।

सभासद व नगर निगम के अधिकारी को लिखित व मौखिक कई बार सूचित कर गढ्ढों को भरवाने का अनुरोध किया जा चुका है। अब आगामी रविवार को सेक्टर दो क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल उक्त सडक के गढ्ढों व कालोनी के अंदर खस्ताहाल सड़कों के निर्माण व मरम्मत हेतु स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह से मिलकर समस्या निराकरण का अनुरोध करेगा। उक्त गढ्ढा युक्त सड़क के निराकरण के सम्बन्ध में जोन आठ के अधिकारी सुजीत कुमार के मो: 9415356462 पर बात कर निगम का पक्ष जानने का प्रयास किया पर संपर्क नहीं हो पाया।