आजम ने राजनीति के बजाय परिवार को दी तरजीह!

  • नियमों को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष की नहीं कराई गई मुलाकात
  • कैदी की सहमति के बगैर नहीं कराई जा सकती मुलाकात

आरके यादव

लखनऊ। परिवार से बढक़र राजनीति नहीं होती है। पहले परिवार फिर राजनीति होगी। गुरुवार को सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व मंत्री आजम खान ने ऐसा ही संकेत दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से न मिलकर जेल नियमो के साथ ही परिवार को तरजीह दी है। यही वजह है कि सीतापुर जेल पहुंचकर आजम खान से मुलाकात करने गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। उधर राजनीतिक गलियारों में मुलाकात नहीं होने को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इनदिनों राजनीति दलों में घमासान मचा हुआ है। सभी दल दलित और अल्पसंख्यकों को अपने पाले में करने की कवायद में लगे हुए है। विपक्षी दलों के इंडिया गटबंधन में मची ऊहापोह के बीच अल्पसंख्यक मतदाताओं में मजबूत पकड़ रखने वाले सपा नेता आजम खान से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जेल प्रशासन से मुलाकात कराए जाने का आग्रह किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आग्रह के कुछ समय बाद जेल प्रशासन के अधिकारियों ने मुलाकात कराए जाने से इंकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आग्रह के बाद जेल प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी सूचना आजम खान को दी गई। सपा नेता आजम खान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने से इंकार कर दिया।

जेल नियमों के मुताबिक जेलों में विचाराधीन बंदियों की सप्ताह में दो और सजायाफ्ता कैदियों की एक पाक्षिक (15 दिन ) में दो मुलाकात कराए जाने का प्रावधान है। इन नियमों के अनुसार सजायाफ्ता कैदी आजम खान की दो मुलाकात कराई जा सकती है। बुधवार को आजम खान का बेटा मुलाकात कर चुका था। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात कर लेते तो आने वाले 13 दिन किसी भी अन्य (परिजन) से मुलाकात नहीं कर सकते थे। जेल नियमों और परिजनों को तरजीह देते हुए आजम खान ने राजनीतिक मुलाकात करने से इंकार कर दिया।

कैदी की सप्ताह में सिर्फ एक मुलाकात का प्रावधान

सीतापुर जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि जेल में सजायाफ्ता कैदियों की नियमानुसार सप्ताह में सिर्फ एक मुलाकात कराने का नियम है। बुधवार को आजम के बेटे ने मुलाकात कर ली है। अब अगली मुलाकात अगले सप्ताह ही हो सकती है। उन्होंने कहा कि बंदी जिस व्यक्ति से नहीं मिलना चाहता है वह उससे उसको नहीं मिला सकते है। आजम खान जेल के नियमों से भली भांति परिचित है। वह सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते हैं। उन्होंने किसी अन्य नेता से मिलने से मना कर दिया है।

Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More