ठेकेदार सहित परिवार को बंधक बना कर डकैती

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: डकैती की जगह लूट में दर्ज किया मुकदमा

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। मोतीलाल और नैना की मानें तो असलहों से लैस कमरे में दाखिल हुए और एक बदमाश घर की दहलीज के बाहर खड़ा था। यह पीड़ित परिवार ने पुलिस को भी बताई। पीड़ितों का कहना था कि पुलिस घटना को चोरी बताती रही। दुबग्गा क्षेत्र स्थित के जेहटा गांव में रहने वाले ठेकेदार के घर हुई वारदात के मामले में पुलिस ने खेल कर दिया। पीड़ित परिवार ने छह बदमाश होने की बात कहा, लेकिन पुलिस डकैती होने की बात से मना कर मामले को गंभीरता से लेने के बजाय दबाने के की कोशिश में जुटी रही। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मामला जैसे ही अफसरों के संज्ञान में आया तो पुलिस आनन-फानन उच्चाधिकारियों तक लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं मौके पर पहुंचे एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि वारदात लूट-पाट की है।

,,,पुलिस का दावा चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,,,

पुलिस अधिकारियों का कहना था कि घटना में चार ही बदमाश थे, जबकि पीड़ित परिवार छह बदमाश बता रहे थे। लेकिन, पुलिस अधिकारी चार बदमाश होने की पर कहने पर अड़े रहे।

दो दिन पहले भी खटखटाया था दरवाजा….

पीड़ित परिवार के मुताबिक दो दिन पहले भी देर रात को किसी ने दरवाजा खटखटाया था। जब वह बाहर निकले थे तो छह लोग थे। उनसे कुछ पूछा गया, तो वह बात को टालते हुए वहां से चले गए थे। इसके सीसीटीवी फुटेज भी हैं। आशंका है कि ये सभी रेकी करने आए थे। पुलिस मामले की जानकारी जुटा कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

,,, गांव में मंडराता रहा खोजी कुत्ता,,,

बताया जा रहा है कि घटनास्थल का जायजा लेने के बाद खोजी कुत्ता गांव की गलियों में गया और वहीं मंडराता रहा। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कहीं गांव का तो नहीं है कोई व्यक्ति शामिल। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।

Raj Dharm UP

शीतकालीन सत्र में योगी सरकार के मंत्रियों ने सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का दिया लिखित जवाब

प्रदेश में लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना के लिए प्रोत्साहित कर रही योगी सरकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ में 50 लाख तक की परियोजनाओं में लागत का 15 से 35 प्रतिशत तक मिल रहा अनुदान ‘मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना’ में 25 लाख रुपए तक की परियोजनाओं में 25 प्रतिशत तक अनुदान की व्‍यवस्‍था ‘विश्‍वकर्मा […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

विधवा की दोनों दुकान खाली करने के लिखित सुलहनामा पर पूर्व भाजपा सभासद को मिली राहत

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जागे पुलिस के बड़े अफसर विजय श्रीवास्तव लखनऊ। साउथ सिटी पिपरौली की दलित विधवा बाजूदेई पति के छ माह पहले मृत्यु के बाद से ही अपना किराए पर दिया दोनों दुकान खाली करवाने को पुलिस व प्रशासन का गणेश परिक्रमा कर रही थी पर उसे सफलता नहीं मिल रही थी। […]

Read More
Raj Dharm UP

गलत बिल आने पर सुधार के लिए विद्युत विभाग की ओर से फिजिकली और ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए कई विकल्प

पहले हफ्तों नहीं बदले जाते थे ट्रांसफॉर्मर, अब घंटों में बदले जा रहे शीतकालीन सत्र में योगी सरकार ने प्रदेश में विद्युत व्यवस्था पर विपक्ष के सवालों पर गिनाईं उपलब्धियां अगले महीने से उपभोक्ता विद्युत विभाग की वेबसाइट पर जाकर खुद ही फीड कर सकेंगे अपनी मीटर रीडिंग एकमुश्त समाधान योजना के तहत मंगलवार शाम […]

Read More